Baaghi 4 Advance Booking: टाइगर श्रॉफ, हरनाज संधू और सोनम बाजवा स्टारर ‘बागी 4’ इस शुक्रवार यानी 5 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. हाल ही में फिल्म का एक्शन से भरपूर ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. अब मूवी की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और शुरुआती आंकड़े काफी मजबूत नजर आ रहे हैं. ऐसे में आइए आपको रिपोर्ट बताते हैं.
‘बागी 4’ एडवांस बुकिंग कलेक्शन
‘बागी 4’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, बागी 4 की एडवांस बुकिंग बुधवार, 3 सितम्बर की सुबह 8 बजे तक 3752 शोज के लिए कुल 51833 टिकटों की हो गई है, जिसके बाद फिल्म ने रिलीज से पहले 1.14 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली है. अगर ब्लॉक सीटों की बात करें तो फिल्म ने करीब 2.63 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि, पुरे दिन की कमाई के बाद इन आंकड़ों में इजाफा दर्ज किया जा सकता है.
बता दें कि बागी 4 के सबसे ज्यादा टिकट्स महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, बिहार और छत्तीसगढ़ जैसे राज्य में बिक रहे हैं.
फिल्म को लेकर क्या बोले टाइगर श्रॉफ?
फिल्म के बज को लेकर टाइगर श्रॉफ ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में कहा, “मैं बेचैन, खुश, उत्साहित, धन्य और आभारी महसूस कर रहा हूं कि दर्शक ‘बागी 4’ में मेरा एक बिल्कुल अलग रूप देखेंगे. मैं उनकी प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. पिछले कुछ साल निश्चित रूप से आसान नहीं रहे हैं, लेकिन यह सीखने का एक बड़ा दौर रहा है. मुझे लगता है कि इसकी वजह से, मैं एक बेहतर कलाकार बन पाया हूं.”
यह भी पढ़े: No Entry 2 से कटा दिलजीत दोसांझ का पत्ता, निर्माता बोनी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, बताई असली वजह