EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बैक टू बैक फ्लॉप के बाद टाइगर श्राफ ने बागी 4 में काम करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- हमने 1000 परसेंट दिया


Baaghi 4: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपनी अपकमिंग फिल्म “बागी 4” की रिलीज के लिए तैयार हैं. फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स से होगी. फैंस मूवी के लिए सुपरएक्साइटेड है. हालांकि इस मूवी से पहले एक्टर ने बैक टू बैक फ्लॉप दी थी. जिसमें गणपथ, हीरोपंती 2 और बड़े मियां छोटे मियां शामिल है. अब एक इंटरव्यू में, टाइगर ने अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर बात की.

टाइगर श्रॉफ ने बागी 4 को लेकर बात की

टाइगर श्रॉफ ने बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में बागी 4 को लेकर बात की. उन्होंने कहा, “मैं एकदम से बेचैन, खुश, एक्साइटेड, धन्य और आभारी महसूस कर रहा हूं कि दर्शक मेरी अगली रिलीज “बागी 4″ देखेंगे. इसमें मेरा एक बिल्कुल अलग रूप दिखने वाले हैं. मैं उनके रिएक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. पिछले कुछ साल निश्चित रूप से आसान नहीं रहे हैं, लेकिन यह सीखने का एक जबरदस्त दौर रहा है. इसकी वजह से मैं एक बेहतर कलाकार बन पाया हूं.”

बागी 4 में टाइगर श्राफ ने दिया अपना 1000 परसेंट

बॉलीवुड एक्टर ने आगे कहा, हम किसी भी फिल्म का फ्यूचर नहीं बता सकते हैं कि ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करेगी या नहीं, लेकिन मेहनत कर सकते हैं. बागी 4 में हमने अपना 1000 परसेंट दिया है. यह ईश्वर की ही कृपा है, कि बागी फ्रैंचाइजी का आशीर्वाद मिला. हम चौथे सीक्वल तक पहुंच गए है, ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. मैं साजिद नाडियाडवाला सर का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे यह प्लेटफॉर्म दिया.”

बागी 4 के बारे में

बागी 4 साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. हाल ही में फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया था. जिसमें जबरदस्त एक्शन, शानदार सीन्स और संजय दत्त का खूखांर लुक देखा गय था. हिट फ्रैंचाइजी के चौथे भाग में टाइगर श्रॉफ अपने प्रिय किरदार रॉनी के रूप में वापसी कर रहे हैं. इसी मूवी से हरनाज संधू बॉलीवुड में अपना डेब्यू भी कर रही है.

यह भी पढ़ें- The Bengal Files First Review: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म का फर्स्ट रिव्यू आया सामने, विदेशों में मिला ऐसा रिस्पांस