EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

डांस प्रतियोगिता में इस शख्स ने जीत का किया दावा, अनुपमा या राही कौन हारने के बाद जमीन छूकर कहेगा सॉरी


Anupama Maha Twists: स्टार प्लस का शो अनुपमा अपने दिलचस्प ट्रैक से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. टीआरपी चार्ट पर सीरियल अक्सर टॉप 1 में अपनी जगह बनाए रखता है. कहानी डांस प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले की ओर आगे बढ़ रही है. जिसमें राही और अनुपमा की टीमों के बीच फेस-ऑफ होना है. यह एक ट्विस्ट के साथ आती है, जिसमें जो भी टीम हारती है, उसे अपनी नाक जमीन पर लगाकर माफी मांगनी होगी.

अनुपमा की टीम के खिलाफ पाखी ने रची साजिश

अनुपमा के चल रहे ट्रैक में, पाखी अनुपमा की टीम के खिलाफ साजिश रचती है, जिससे अनीता गिर जाती है और परफॉर्म नहीं कर पाती. हालांकि तभी देविका की वापसी होती है. जिससे अनु सुपर एक्साइटेड हो जाती है. वह डांस रानियों में अनीता की जगह लेने के लिए आगे आती है. यह देखकर राही को गुस्सा आता है और वह अंदर ही अंदर जलती है.

ताल से ताल डांस प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले हुआ शुरू

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में, ताल से ताल डांस प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले आखिरकार शुरू हो गया है. एंकर मंच पर आते हैं और प्रेस के सामने घोषणा करते हैं कि फिनाले में कई राउंड होंगे. साथ ही ढेर सारी मस्ती और एंटरटेनमेंट का तड़का भी लगेगा. इसके बाद वह राही की टीम का स्वागत करते हैं और उसके बाद अनुपमा की डांस रानियों का.

राही अपनी जीत के लिए है ओवर कॉन्फिडेंट

जैसे ही अनुपमा और राही अपनी टीमों के साथ एंटर करती हैं और मीडिया के सामने खड़ी होती हैं. राही अनुपमा से कहती है कि टीम में आखिरी समय में बदलाव स्वीकार्य नहीं हैं. इस पर अनुपमा जवाब देती है कि यह उनका अंदरूनी मामला है. यह सुनकर राही अपनी मां को ओवर कॉन्फिडेंट कहती है. जल्द ही, मीडिया सवाल पूछने लगती है और एक पत्रकार राही से पूछता है कि क्या वह जीत को लेकर आश्वस्त हैं. राही निडरता से जवाब देती है कि वे पहले ही जीत चुके हैं, डांस रानियां एलिमिनेशन के कगार पर हैं.

राही और अनुपमा की टक्कर देखकर आयोजक ने कही ये बात

राही और अनुपमा की टक्कर देखकर, आयोजक कहता है कि इस मां-बेटी की जोड़ी के दिलों में कॉम्पिटिशन की चिंगारी है और अब बस उन चिंगारियों को आग में बदलना बाकी है. इसी बीच, एंकर एक नया मोड़ लाते हुए कहता है कि अंतिम उड़ान भरने वाली है, सभी अपनी सीटबेल्ट बांध लें. वह उन्हें चेतावनी देता है कि एक तूफान आने वाला है. राही और अनु में से ये प्रतियोगिता कौन जीतेगा, ये तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन उससे पहले शो में जरूर जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न आएंगे.

यह भी पढ़ें- The Bengal Files First Review: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म का फर्स्ट रिव्यू आया सामने, विदेशों में मिला ऐसा रिस्पांस