Anupama: सीरियल अनुपमा का लेटेस्ट ट्रैक काफी चर्चा में है. अनु की दोस्त देविका की वापसी शो में हुई है. वह डांस प्रतियोगिता में अनीता की जगह लेगी, जिसके पैर में चोट लग गई है. इस बीच सीरियल में पराग का किरदार निभाने वाले एक्टर राहिल आजम ने शो में अपने सबसे इमोशनल पल को लेकर बात की.