Jee Le Zaraa Movie: बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर फरहान अख्तर ने अपनी ड्रीम फिल्म ‘जी ले जरा’ को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. इस फिल्म का ऐलान साल 2021 में हुआ था, जिसमें प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं. हालांकि, शेड्यूलिंग की दिक्कतों और व्यस्तताओं की वजह से फिल्म की शूटिंग अब तक शुरू नहीं हो सकी है. इस बीच आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
फरहान अख्तर ने क्या कहा?
फरहान अख्तर ने हाल ही में यूट्यूब चैनल अवर स्टुपिड रिएक्शन्स को दिए इंटरव्यू में कहा, “मुझे ये कहना पसंद नहीं कि फिल्म बंद हो गई है. इसे बस बैक बर्नर पर रखा गया है. ये फिल्म जरूर बनेगी. स्क्रिप्ट शानदार है और इस पर काफी काम भी हो चुका है.”
उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने फिल्म के लिए सभी लोकेशन की तलाश पूरी कर ली है. म्यूजिक रेकॉर्ड कर लिया है. इसलिए ये बस समय की बात है कि हम वापस आकर इसे फिर से करें. मैं अब कास्ट पर कोई कॉमेंट नहीं कर सकता, जैसे कि वे क्या होंगे और कब आएंगे. लेकिन क्या फिल्म बनेगी? हां, बनेगी.’
कास्टिंग पर सवाल
फरहान ने साफ किया कि वह अभी कास्ट पर कोई पक्का कमेंट नहीं कर सकते. हालांकि, उन्होंने इशारा किया कि “ऑरिजनल कलाकारों” यानी प्रियंका, आलिया और कैटरीना का नाम अभी भी चर्चा में है.
आलिया भट्ट का भी बयान
साल 2024 में आलिया भट्ट ने लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, “काफी मुश्किल हो रहा था सारी डेट्स को एकसाथ लाने में, लेकिन मुझे लगता है कि अगर सबसे जहन में है और इंटेंट में है तो वो फिल्म बन जाएगी.’
यह भी पढ़े: War 2 Worldwide Collection: ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ दुनियाभर में डूबी या पार गई? कलेक्शन ने बताया सच
यह भी पढ़े: War 2 Box Office Record: वर्ल्डवाइड ‘वॉर 2’ ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, ऋतिक की ब्लॉकबस्टर को पछाड़ बनी चौथी सबसे कमाऊ फिल्म