EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Priya Marathe के निधन के बाद अंकिता लोखंडे ने किया इमोशनल पोस्ट, लिखा- ‘मेरी वेडी, तुम्हारी बहुत याद आ रही है’



Priya Marathe: हिंदी और मराठी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस प्रिया मराठे का कल यानी रविवार को 38 साल की उम्र में निधन हो गया. लंबे समय से वह कैंसर से जूझ रही थी और आखिरकार यह लड़ाई हार गई. उनके निधन की खबर सुनकर फैंस और इंडस्ट्री के लोग सदमे में हैं. सोशल मीडिया पर तमाम सितारों और चाहने वालों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसी बीच उनकी ऑनस्क्रीन बहन रह चुकी अंकिता लोखंडे भी बेहद इमोशनल नजर आई, लेकिन उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा.

प्रिया और अंकिता का खास रिश्ता

टीवी का मशहूर शो पवित्र रिश्ता फैंस के बीच काफी हिट रहा था. इस शो में अंकिता लोखंडे ने अर्चना का किरदार निभाया था, वहीं प्रिया मराठे ने उनकी बहन वर्षा का रोल किया था. शो के समय दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी. अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रिया संग दो तस्वीरें शेयर करते हुए लंबा इमोशनल नोट लिखा कि प्रिया उनकी पहली दोस्त थी, जिनके साथ उन्होंने खूब समय बिताया. वह, प्रिया और प्रार्थना मिलकर एक छोटा सा ग्रुप बनाया करते थे और एक-दूसरे को मराठी में प्यार से “वेडी” कहकर बुलाते थे.

“मेरी वेडी… तुम्हारी बहुत याद आएगी”

अंकिता ने अपने पोस्ट में लिखा कि प्रिया हमेशा उनके अच्छे और बुरे दिनों में साथ रही. वह हर साल गणपति बप्पा की गौरी महाआरती में हिस्सा लेना कभी नहीं भूलती थी. इस बार वह प्रिया की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करेंगी. उन्होंने लिखा, “मेरी वेडी… तुम्हारी बहुत याद आ रही है. तुम बेहद मजबूत थी और हर लड़ाई हिम्मत से लड़ी. तुम्हें खोना मेरे लिए बेहद कठिन है. तुम हमेशा मेरी यादों और दिल में जिंदा रहोगी. ओम शांति.”

ट्रोल्स ने जमकर निकाली भड़ास

जहां एक तरफ अंकिता ने भावुक पोस्ट शेयर किया, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. दरअसल, प्रिया के निधन के अगले ही दिन अंकिता ने श्रद्धांजलि पोस्ट किया. उससे पहले वह गणपति सेलिब्रेशन में व्यस्त नजर आई. इसी कारण फैंस नाराज हो गए और कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया. हालांकि, कई फैंस ने अंकिता का समर्थन भी किया. प्रिया मराठे के जाने से टीवी इंडस्ट्री को बड़ी क्षति हुई है. उनकी यादें और उनके निभाए किरदार हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे.

ये भी पढ़ें: Kalki 2898 AD के दूसरे पार्ट को लेकर डायरेक्टर नाग अश्विन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मेरे पास कोई निश्चित तारीख नहीं है’

ये भी पढ़ें: OTT Release This Week: सितंबर के पहले हफ्ते ओटीटी पर लगेगा एंटरटेनमेंट का मेला, हॉरर से क्राइम-थ्रिलर तक मचेगा बवाल