EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

कानपुर या मेरठ, कहां लॉन्च होना चाहिए कोर्ट रूम ड्रामा का ट्रेलर, अक्षय कुमार ने मांगा वोट, आपने किया क्या



Jolly LLB 3 Trailer Launch: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार जल्द ही जॉली एलएलबी 3 के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया था. जिसे फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया और मूवी देखने के लिए एक्साइटेड हो गए. अब खिलाड़ी कुमार ने कोर्टरूम कॉमेडी को लेकर एक मजेदार वीडियो शेयर किया. जिसमें उन्होंने नेटिजन्स से ट्रेलर लॉन्च लोकेशन के लिए वोट करने को कहा. यह मजेदार क्लिप तुरंत वायरल हो गई और ऑनलाइन काफी चर्चा बटोर रही है.

अक्षय कुमार ने फैंसे से पूछा कानपुर या मेरठ, कहां लॉन्च होना चाहिए जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वह अरशद वारसी से बहस करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने फैंस से वोट करने के लिए भी कहा कि वे ट्रेलर कहां लॉन्च करना चाहते हैं, कानपुर या मेरठ. कैप्शन में लिखा था, “कानपुर का स्वाद या मेरठ का अंदाज? जॉली मिश्रा वर्सेज जॉली त्यागी! कहां होना चाहिए #JollyLLB3 ट्रेलर लॉन्च? अभी वोट करें. #JollyVsJolly #JollyLLB3 सिनेमाघरों में 19 सितंबर को.”

अक्षय के वीडियो पर फैंस ने किया रिएक्ट

अक्षय कुमार के वीडियो पर फैंस ने फटाफट कमेंट करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, ”कानपुर वाला अच्छा होगा.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”कानपूर बेस्ट है… वहां हम जरूर पहुंच जाएंगे.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”इस मास्टरपीस का बेसब्री से इंतजार रहेगा.” अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली एलएलबी 3, अनुराग कश्यप की ‘निशानची’ से टकराएगी. ये दोनों फिल्में 19 सितंबर को बॉक्स-ऑफिस पर रिलीज होने वाली है.

जॉली एलएलबी 3 के बारे में

अक्षय कुमार और अरशद वारसी जॉली एलएलबी 3 में कानूनी लड़ाई लड़ते नज़र आएंगे. सौरभ शुक्ला प्रतिष्ठित जज सुंदरलाल त्रिपाठी की अपनी भूमिका फिर से निभाएंगे. सुभाष कपूर की ओर से निर्देशित, जॉली एलएलबी 3 अपने पिछले सीक्वल्स की तरह कथित तौर पर एक सच्ची घटना से प्रेरित है. फिल्म में हुमा कुरैशी और मैं हूं ना स्टार अमृता राव भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

भी