War 2 Worldwide Collection: ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी स्टारर ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से शुरूआत में मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, जिसके चलते दूसरे हफ्ते के बाद से इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई. फिर भी, फिल्म ने दुनियाभर में अब तक शानदार कलेक्शन दर्ज किए हैं. आइए जानते हैं पूरी रिपोर्ट—
वॉर 2 का अब तक का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, वॉर 2 ने 18वें दिन दुनियाभर में 357.00 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. भारत में फिल्म की नेट कमाई 234.50 करोड़ और ग्रॉस कमाई 76.90 करोड़ रही, जबकि ओवरसीज में फिल्म ने 280.10 करोड़ कमाए.
वॉर 2 Vs कुली और परम सुंदरी
रजनीकांत की ‘कुली’ के सामने रिलीज होने के बावजूद, वॉर 2 ने शानदार ओपनिंग की थी. हालांकि, कुली तेजी से ₹500 करोड़ क्लब कमा चुकी है, वहीं वॉर 2 की कमाई अब भी बेहद धीमी हो गई है.
जबकि, 29 अगस्त को सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की ‘परम सुंदरी’ रिलीज होने से वॉर 2 की पकड़ और कमजोर पड़ी है, जिससे इसके डेली कलेक्शन घटते नजर आ रहे हैं.
वॉर 2 का डे वाइज कलेक्शन
War 2 Week 1 Box Office Collection- 204.25 करोड़
War 2 Box Office Collection Day 9: 4 करोड़
War 2 Box Office Collection Day 10: 6.2 करोड़
War 2 Box Office Collection Day 11: 7.25 करोड़
War 2 Box Office Collection Day 12: 2.15 करोड़
War 2 Box Office Collection Day 13: 2.75 करोड़
War 2 Box Office Collection Day 14: 2.5 करोड़
War 2 Box Office Collection Day 15: 1.5 करोड़
War 2 Box Office Collection Day 16- 0.65 करोड़
War 2 Box Office Collection Day 17- 0.96 करोड़
War 2 Box Office Collection Day 18- 1.45 करोड़
Total Box Office Collection- 234.5 करोड़
यह भी पढ़े: War 2 Box Office Record: वर्ल्डवाइड ‘वॉर 2’ ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, ऋतिक की ब्लॉकबस्टर को पछाड़ बनी चौथी सबसे कमाऊ फिल्म