Bigg Boss 19 में हाई-वोल्टेज ड्रामा, बसीर अली ने इस वजह से फरहाना का गद्दा फेंका स्विमिंग पूल में, देखें Video
Bigg Boss 19: सलमान खान की ओर से होस्ट किया जाने वाला रियलिटी शो बिग बॉस 19 अभी एक हफ्ते पहले ही शुरू हुआ है और दर्शकों को घर में बड़े बड़े झगड़े देखने को मिल रहे हैं. फर्स्ट वीकेंड का वार में कोई भी कंटेस्टेंट बेघर नहीं हुआ. इधर घरवालों की ओर से एलिमिनेट की गईं फरहाना भट्ट, कुछ दिन सीक्रेट रूम में बिताने के बाद दोबारा एंट्री कर चुकी हैं. उनके आने के बाद, घर में उन्हें कई मुद्दों पर बसीर अली से भिड़ते देखा गया. अब, बिग बॉस 19 के नए प्रोमो में फिर से एक भयानक झगड़ा देखने को मिल रहा है. जिसमें फरहाना और बसीर एक दूसरे से भिड़ गए. उनकी बहस इतनी बढ़ जाती है कि बसीर उनका गद्दा पूल में फेंक देता है, जबकि गुस्से में फरहाना उस पर तकिए फेंकती हैं.
फरहाना और बसीर के बीच हुई अब तक की सबसे बुरी लड़ाई
बिग बॉस 19 के नए प्रोमो में नीलम को सवाल करते हुए दिखाया गया है “सब लोग अपना मुद्दा रख सकते हैं तो मैं नहीं रख सकती? इस पर फरहाना जवाब देती है, “तुझे बोलने को बोला है बकवास करने को नहीं बोला है. कुनिका जी की चमची.” इसके बाद नीलम टूट जाती हैं और तान्या मित्तल से कहती हैं, “मैं इतनी भी बुरी नहीं हूं यार.” इसी बीच फरहाना और बसीर के बीच लड़ाई बढ़ जाती है. बसीर ने उसके बात करने की स्टाइल को टोका और कहा, “आप ऐसी गंदगी मत कीजिए.” फरहाना ने उस पर पलटवार करते हुए कहा, “तेरे मुंह लगना नहीं है.”
बसीर ने फरहाना का गद्द फेंका स्विमिंग पूल में
इसके बाद बसीर गुस्से में उसके बिस्तर से सामान फेंकते, उसका गद्दा घसीटते हुए स्विमिंग पूल में ले जाते और उसे पटकते हुए दिखाई देते हैं. इससे गुस्साई फरहाना चिल्लाती हैं, “यही तू अपने घर में करता होगा.” फरहाना फिर बसीर पर तकिये फेंकती हैं, जिससे वह भड़क जाता है! वह चिल्लाता है, “तुम मुझ पर चीजें नहीं फेंक सकते!”
बिग बॉस 19 का फर्स्ट वीकेंड का वार
इस बीच, बिग बॉस 19 के पहले वीकेंड का वार काफी मजेदार रहा. जहां सलमान खान ने मजाकिया अंदाज में घरवालों की टांग खिंचाई की. साथ ही सबसे अच्छी बात यह थी कि कोई भी घरवाला एलिमिनेट नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें- Param Sundari Worldwide Collection: वर्ल्डवाइड परम सुंदरी ने मचाया तहलका, धड़क 2 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर