EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

झारखंडी संगीत में अश्लीलता के खिलाफ अनोखी लड़ाई, सब इंस्पेक्टर अरुण ने निकाला खास तरीका


Nagpuri Song : क्षेत्रीय व जनजातीय गीत संगीत की अपनी अनोखा शैली है. इसमें वह मिठास है जो आपको सादगी और सदाबहार होने का एहसास देती है. यह कहना अरुण कुमार मुंडरी का है जो झारखंड पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर हजारीबाग जिले में सेवा दे रहे हैं. प्रभात खबर से बात करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड के क्षेत्रीय गानों में नागपुरी सबसे मशहूर गीतों में से एक हैं. क्षेत्रीय गानों की सबसे खास बात है कि यह आपको अपनों के साथ जोड़ कर रखती है. इन गानों में एक दूसरे का हाथ पकड़कर नृत्य करना सामूहिक एकता और हर्ष-उल्लास का प्रतीक है. सरहुल, करम जैसे त्योहारों पर इसका मनोरम दृश्य देखा जा सकता है. जिसमें भाई-बहन, माता-पिता, सगे-संबंन्धी, दोस्त-यार सामूहिक रूप से नृत्य करते हैं.

अश्लील वीडियो बनाने वालों पर की जानी चाहिए कानूनी कार्रवाही : अरुण

अरुण ने आगे कहा कि बेहद दुःख और चिंता की बात है कि आज कुछ चुनिंदा लोगों के कृत्य के कारण नागपुरी गीत अपनी सादगी और सदाबहार पहचान खो रही है. वर्तमान में कुछ क्रिएटर्स और यूट्यूबर कम समय में ज्यादा व्यूज पाना चाहते हैं. इसके लिए नागपुरी गीतों में अश्लीलता परोसते नजर आ रहे हैं. इन पर लगाम कसना और नियंत्रण करना अति आवश्यक है. अश्लील वीडियो बनाने वालों पर कानूनी कार्रवाही की जानी चाहिए. अन्यथा जिस नागपुरी गीतों को आज हम भाई-बहन, संग- साथी, माता-पिता सामूहिक आनंद लेते हैं. एक दिन बंद कमरे में अकेले देखने सुनने के लायक रह जायगा. नागपुरी गीत विश्व भर में झारखंड की पहचान है. इसकी सादगी को बनाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी है.

यह भी पढ़ें : Nagpuri Song : भाषा आउर संस्कृति हय तो हम ही, नागपुरी संगीत में फैलती अश्लीलता पर बहस तेज

हो भाषा में वीडियो बनाते हैं अरुण

अरुण ने बातचीत के क्रम में बताया कि वो भी यूट्यूब के लिए वीडियो बनाते हैं. उन्होंने कहा कि अपनी भाषा, कला- संस्कृति के संरक्षण और विकास के लिए मैं वीडियो बनाता हूं. वर्तमान में हमारे हो भाषा के गानों में भी अश्लीलता परोसी जा रही है. कुछ हद तक इसपर लगाम कसने में कामयाब हुआ हूं. कुछ खराब किस्म के क्रिएटर्स को सबक सिखाने के मकसद से ही क्षेत्रीय मनोरंजन इंडस्ट्री में हूं. इन्हें प्रैक्टिकली रूप से बताना चाहता हूं कि सादगी और सदाबहार गाने भी चलते हैं. अरुण ने कहा कि हमारे द्वारा बनाए गए सभी गाने ट्रेडिशनल और सदाबहार होते हैं. इनमें से दो गानों पर best Ho song video का अवार्ड मिल चुका है.