खेसारी से लेकर निरहुआ तक, इस साल की इन लेटेस्ट फिल्मों में मिलेगा एक्शन, रोमांस और ड्रामा का फुल पैकेज
Latest Bhojpuri Movies: भोजपुरी इंडस्ट्री इस साल लगातार दर्शकों के लिए नई और मनोरंजक फिल्में लेकर आई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2025 में कई बड़ी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, जिनमें खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, अरविंद अकेला कल्लू, दिनेश लाल यादव निरहुआ और विक्रांत सिंह जैसे सितारों की दमदार एक्टिंग देखने को मिली. इसी बीच आइए इस साल की सबसे लेटेस्ट और सुपरहिट फिल्मों पर एक नजर डालते है.
डंस – 21 फरवरी 2025
यह एक्शन-ड्रामा फिल्म है जो खेसारी लाल यादव और स्वेता सेन के अभिनय से सजी है. सूत्रों के अनुसार, यह फिल्म सांप और इंसान के बीच अनोखे दोस्ती को केंद्र में रखती है, जो दर्शकों को एक अलग सिनेमाई अनुभव देती है. खेसारी की फ़िल्म में एक्शन दृश्य और भावनात्मक परख दोनों हैं.
मेरे जीवन साथी – 28 फरवरी 2025
यह एक सामाजिक-द्रामा है जिसमें दहेज़ जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को रोमांटिक तरीके से संवेदना भरे अंदाज़ में पेश किया गया है. फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू और मेघा श्री की जोड़ी एक अनूठी प्रेम कहानी पेश करती है, जो समाज की चुनौतियों से जूझती है.
राजाराम – 8 मार्च 2025
फिल्म का ट्रेलर बताता है कि इसमें खेसारी लाल यादव एक ऐसे चरित्र में हैं जो ‘राम’ और ‘राजा’ दोनों रूपों में दिखते हैं—एक ओर शांत और संयासी, दूसरी ओर युद्ध में पारंगत योद्धा. यह एक सस्पेंस और एक्शन से भरी फिल्म है, जो दमदार अनुभव देती है.
रिश्ते – 14 मार्च 2025
यह फिल्म पारिवारिक भावनाओं, सामाजिक बंधनों और रिश्तों की गहराई पर केंद्रित है. होली के मौके पर पैन-इंडिया स्तर पर रिलीज़ हुई इस फिल्म में खेसारी लाल यादव और रति पांडे की जोड़ी नए आयाम जोड़ती है.
जान – 28 अप्रैल 2025
‘जान’ युवाओं की लव स्टोरी है. कल्लू एक बेरोजगार युवक बने हैं, जबकि निधि झा एक पढ़ी-लिखी लड़की की भूमिका में हैं. दोनों का प्यार समाज की पुरानी सोच और परिवार की बंदिशों से टकराता है. फिल्म का संदेश है कि प्यार बराबरी और भरोसे पर टिका होता है.
बजरंगी – 9 मई 2025
‘बजरंगी’ एक दमदार एक्शन फिल्म है. पवन सिंह इसमें एक दबंग हीरो बने हैं जो गरीबों और कमजोरों की रक्षा करते हैं. हर्षिता कश्यप उनकी प्रेमिका की भूमिका में हैं. फिल्म में मारधाड़, डायलॉगबाजी और रोमांस सब कुछ है जो पवन सिंह के फैंस को पसंद आता है.
पावर स्टार – 23 मई 2025
इस फिल्म में पवन सिंह का किरदार संघर्ष कर रहे इंसान से एक सफल शख्स बनने तक की कहानी बयां करता है. मधु शर्मा उनकी प्रेरणा बनी हैं जो उन्हें हर मुश्किल से बाहर निकालती हैं. फिल्म पावर, सपनों और आत्मविश्वास का शानदार मिश्रण है.
हमार नाम बा कन्हैया – 4 जुलाई 2025
यह फिल्म एक क्राइम-सस्पेंस थ्रिलर है, जिसमें दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ बैंक डकैती के संदर्भ में संदिग्ध स्थिति में फंस जाते हैं और उनसे थर्ड-डिग्री पूछताछ होती है. उनसे बचने और सच्चाई को उजागर करने की लड़ाई फिल्म की मुख्य धारा है.
रुद्र-शक्ति – 18 जुलाई 2025
फिल्म में विक्रांत ‘रुद्र’ के रूप में एक न्यायप्रिय योद्धा हैं, जबकि अक्षरा ‘शक्ति’ का प्रतीक हैं. यह कहानी शिव-पार्वती की भावना को आधुनिकता में पेश करती है—जहाँ प्रेम, शक्ति और समाजिक सचाई का संयोजन है.
चांदनी – 8 अगस्त 2025
‘चांदनी’ पूरी तरह से एक रोमांटिक फिल्म है. पवन सिंह और निधि झा की जोड़ी स्क्रीन पर गजब की लगती है. कहानी में प्यार, जुदाई और फिर से मिलने की भावनाएं दर्शाई गई हैं. फिल्म का म्यूजिक और लोकेशन भी रोमांस का माहौल और खूबसूरत बना देता है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: ‘अई हो दादा’ आम्रपाली दुबे के वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल, एक्सप्रेशन और एक्टिंग के दीवाने हुए फैंस
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: इमोशनल पोस्ट के बाद पवन सिंह ने अंजलि राघव से मांगी माफी, लिखा – ‘मेरा आपके प्रति कोई गलत इरादा नहीं था’