Prem Sagar Death: 1987 में ‘रामायण’ बनाने वाले डायरेक्टर और टीवी प्रोड्यूसर रामानंद सागर की विरासत को आगे बढ़ाने वाले उनके बेटे और डायरेक्टर प्रेम सागर का 84 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. सूत्रों के अनुसार, प्रेम सागर कुछ समय से बीमार चल रहे थे. उन्हें इलाज के लिए मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार को डॉक्टरों ने उन्हें घर ले जाने की सलाह दी, लेकिन उसी सुबह उनका निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार रविवार दोपहर 3 बजे मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर किया गया.
अब इस दुखद घड़ी में ‘रामायण’ के राम और लक्ष्मण ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
अरुण गोविल ने जताया शोक
रामायण टीवी सीरियल का स्वरूप देकर इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से जन-जन तक भगवान श्रीराम की मर्यादा, आदर्श और शिक्षाओं को पहुँचाने वाले स्व. श्री रामानंद सागर जी के सुपुत्र एवं प्रसिद्ध फिल्म निर्माता श्री प्रेम सागर जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि… pic.twitter.com/V63WkBKLst
— Arun Govil (@arungovil12) August 31, 2025
रामानंद सागर की रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने सोशल मीडिया पर प्रेम सागर को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, “’रामायण’ टीवी सीरियल का स्वरूप देकर जन-जन तक भगवान श्रीराम की मर्यादा और शिक्षाओं को पहुँचाने वाले स्व. रामानंद सागर जी के सुपुत्र और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता श्री प्रेम सागर जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. प्रभु श्रीराम उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को यह गहन दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. ओम शांति.”
सुनील लहरी ने भी किया याद
Absolutely shocking news we lost Prem Sagar Ji son of Ramanand Sagar ji of Ramayan Om Shanti 🙏😥 pic.twitter.com/jO7s7wShOW
— Sunil lahri (@LahriSunil) August 31, 2025
रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने भी प्रेम सागर को याद करते हुए लिखा, “ये दुखद समाचार शेयर करते हुए अत्यंत दुख हो रहा है. रामानंद सागर के पुत्र प्रेम सागर जी स्वर्ग सिधार गए हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को दुख सहने की शक्ति दें.”
यह भी पढ़े: Bhojpuri: पवन सिंह के बाद अब खेसारी लाल यादव भी पड़े बैड टच के पचड़े में, वीडियो में कहते दिखे- जहां चाहूं वहां