EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर का निधन,’रामायण’ के राम-लक्ष्मण की आंखे नम


Prem Sagar Death: 1987 में ‘रामायण’ बनाने वाले डायरेक्टर और टीवी प्रोड्यूसर रामानंद सागर की विरासत को आगे बढ़ाने वाले उनके बेटे और डायरेक्टर प्रेम सागर का 84 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. सूत्रों के अनुसार, प्रेम सागर कुछ समय से बीमार चल रहे थे. उन्हें इलाज के लिए मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार को डॉक्टरों ने उन्हें घर ले जाने की सलाह दी, लेकिन उसी सुबह उनका निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार रविवार दोपहर 3 बजे मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर किया गया.

अब इस दुखद घड़ी में ‘रामायण’ के राम और लक्ष्मण ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है.

अरुण गोविल ने जताया शोक

रामानंद सागर की रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने सोशल मीडिया पर प्रेम सागर को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, “’रामायण’ टीवी सीरियल का स्वरूप देकर जन-जन तक भगवान श्रीराम की मर्यादा और शिक्षाओं को पहुँचाने वाले स्व. रामानंद सागर जी के सुपुत्र और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता श्री प्रेम सागर जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. प्रभु श्रीराम उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को यह गहन दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. ओम शांति.”

सुनील लहरी ने भी किया याद

रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने भी प्रेम सागर को याद करते हुए लिखा, “ये दुखद समाचार शेयर करते हुए अत्यंत दुख हो रहा है. रामानंद सागर के पुत्र प्रेम सागर जी स्वर्ग सिधार गए हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को दुख सहने की शक्ति दें.”

यह भी पढ़े: Bhojpuri: पवन सिंह के बाद अब खेसारी लाल यादव भी पड़े बैड टच के पचड़े में, वीडियो में कहते दिखे- जहां चाहूं वहां