अरविंद अकेला कल्लू की नई फिल्म ‘मेहमान’ का धांसू ट्रेलर रिलीज, दामाद बने 6 महीने से विदाई का कर रहे इंतजार
Bhojpuri Film Mehmaan: भोजपुरी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता और गायक अरविंद अकेला कल्लू इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘मेहमान’ को लेकर चर्चा में हैं. फैंस इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और अब मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज कर दर्शकों की एक्साइटमेंट दोगुनी कर दी है. ऐसे में आइए आपको इस अपकमिंग फिल्म और जारी हुए ट्रेलर की डिटेल देते हैं.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर:
ट्रेलर ने मचाया धमाल
निर्माता रोशन सिंह और सह-निर्माता शर्मिला आर. सिंह की ओर से निर्मित इस फिल्म का ट्रेलर एसआरके म्यूजिक के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया. रिलीज के कुछ ही घंटों में इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं और यह तेजी से वायरल हो रहा है.
फिल्म की कहानी क्या है?
फिल्म का टाइटल मेहमान यहां ‘दामाद’ को दर्शाता है और इसकी कहानी उसी के इर्द-गिर्द बुनी गई है. फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. उनके साथ दर्शना बनिक और पूजा ठाकुर लीड रोल में नजर आ रही हैं.
कहानी एक ऐसे युवक की है जिसकी शादी बार-बार अटक जाती है. आखिरकार उसकी शादी तो हो जाती है लेकिन विदाई छह महीने बाद रखी जाती है. इस बीच जब ससुराल वालों को सच्चाई का पता चलता है, तो हालात पूरी तरह बदल जाते हैं. आगे की कहानी जानने के लिए दर्शकों को फिल्म की रिलीज का इंतजार करना होगा.
कास्ट और क्रू
इस फिल्म का निर्देशन लाल बाबू पंडित ने किया है. फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू, दर्शना बनिक और पूजा ठाकुर के अलावा संजय पांडे, समर्थ चतुर्वेदी, विनोद मिश्रा, श्रद्धा नवल, रामसुजान सिंह, बीना पांडे, संजीव मिश्रा, सोनू पांडे, स्वास्तिका, अनु पांडे और रिंकू आयुषी जैसे कई चर्चित कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.
फिल्म को लेकर क्या बोले अरविंद अकेला कल्लू?
फिल्म के लीड एक्टर अरविंद अकेला कल्लू ने कहा, “’मेहमान’ मेरे लिए एक बेहद खास फिल्म है. इसकी कहानी दर्शकों को जरूर पसंद आएगी क्योंकि इसमें भावनाएं, मनोरंजन और ट्विस्ट सब कुछ मौजूद है. शूटिंग के दौरान माहौल परिवार जैसा था और मैं इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हूं.”
यह भी पढ़े: Bhojpuri: पवन सिंह के बाद अब खेसारी लाल यादव भी पड़े बैड टच के पचड़े में, वीडियो में कहते दिखे- जहां चाहूं वहां