Param Sundari Box Office Collection Day 3: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर रोमांटिक कॉमेडी ‘परम सुंदरी’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला रजनीकांत की ‘कुली’ और ऋतिक रोशन–जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ से कड़ा है. इस बीच आइए बताते हैं तीसरे दिन फिल्म ने कितना कमाया है.
परम सुंदरी के तीसरे दिन की कमाई
ट्रेड पोर्टल Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, ‘परम सुंदरी’ ने रविवार यानी रिलीज के तीसरे दिन लगभग 2.83 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 19.33 करोड़ रुपये हो गया है. हालांकि, यह आंकड़े फाइनल नहीं हैं और इनमें शाम तक अच्छी-खासी बढ़त हो सकती है.
फिल्म ने ओपनिंग डे पर 7.25 करोड़ रुपये कमाए थे और दूसरे दिन इसकी कमाई 9 करोड़ रुपये रही थी. तीन दिनों में ही यह फिल्म जाह्नवी कपूर की करियर की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.
जान्हवी की टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट
- धड़क – 74.19 करोड़
- देवरा पार्ट 1 – 62.12 करोड़
- मिस्टर एंड मिसेज माही – 36.34 करोड़
- रूही – 21.93 करोड़
- परम सुंदरी – 19.33 करोड़ (3 दिन का कलेक्शन)
फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट
फिल्म दिल्ली और केरल की संस्कृतियों के बीच पनपने वाले प्रेम को खूबसूरती से दिखाती है. जाह्नवी कपूर यहां देखपट्टा सुंदरी दामोदरम पिल्लई का किरदार निभा रही हैं, जबकि सिद्धार्थ मल्होत्रा दिल्ली के युवक परम सचदेव की भूमिका में नजर आते हैं. इनके अलावा फिल्म में राजीव खंडेलवाल और आकाश दहिया भी अहम भूमिकाओं में हैं.
केरल के सुंदर लोकेशन्स पर फिल्माई गई इस लव स्टोरी में प्यार, गलतफहमियां और परिवार की अपेक्षाओं का टकराव देखने को मिलता है. फिल्म का गाना “परदेसिया” पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया पा रहा है.
यह भी पढ़े: Param Sundari Box Office Records: ‘परम सुंदरी’ ने तोड़ा जाह्नवी कपूर की इन फिल्मों का रिकॉर्ड, अब निशाने पर ये 4 शामिल