EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

‘अई हो दादा’ आम्रपाली दुबे के वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल, एक्सप्रेशन और एक्टिंग के दीवाने हुए फैंस


Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर आम्रपाली का नया वीडियो इस वक्त इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल हो रहा है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक रील शेयर किया है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और उस पर लगातार प्यार बरसा रहे हैं. आम्रपाली दुबे सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस से लगातार जुड़ी रहती हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैंस तक पहुंचाती रहती हैं. यही वजह है कि उनके हर पोस्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं.

ब्लू साड़ी में दिखा खास अंदाज

इस बार आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उनका अलग ही रूप देखने को मिला. वीडियो में आम्रपाली नीले रंग की खूबसूरत साड़ी पहनकर गजब की अदाएं दिखाती नजर आ रही हैं. उन्होंने इस वीडियो में ‘राते बलमुआ’ गाने पर रील बनाई है. आम्रपाली ने इस लुक को पूरी तरह देसी स्टाइल में अपनाया है. उन्होंने हाथों में लाल चूड़ियां, गले में मंगलसूत्र और माथे पर सिंदूर लगाया हुआ है. साथ ही बालों को उन्होंने कर्ल कर रखा है, जो उनके लुक को और भी आकर्षक बना रहा है. उनका यह बहू वाला अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

फैंस के रिएक्शंस 

इस वीडियो के कैप्शन में आम्रपाली ने लिखा, “अई हो दादा”. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर आया, उस पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स की बौछार होने लगी. एक यूजर ने लिखा “फायर हो आप”, तो दूसरे ने कहा “आम्रपाली जी, मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं, आप हमेशा बहुत खूबसूरत लगती हैं.” आम्रपाली के एक्सप्रेशन और उनकी मासूमियत इस वीडियो को और खास बना रहे हैं. यही वजह है कि लोग इसे बार-बार देख रहे हैं और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: इमोशनल पोस्ट के बाद पवन सिंह ने अंजलि राघव से मांगी माफी, लिखा – ‘मेरा आपके प्रति कोई गलत इरादा नहीं था’

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: विवादों के बीच पवन सिंह का छलका दर्द, सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट ने फैंस में मचाई सनसनी