Priya Marathe Death: टीवी का पॉपुलर सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस प्रिया मराठे अब हमारे बीच नहीं रहीं. एक्ट्रेस का निधन कैंसर की वजह से हो गया. उनकी उम्र 38 साल थी. उन्होंने कई शोज में काम किया था, जिसमें ‘सावधान इंडिया’, चार दिवस ससुचे’,‘भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप’ शामिल हैं.