EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Anupama और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2; की टक्कर पर राजन शाही ने तोड़ी चुप्पी, कहा- दोनों की अपनी जगह और पहचान है


Anupama: शो अनुपमा टीआरपी रेस में हर बार पहले नंबर पर होता है. हालांकि बीच-बीच में अनुपमा की रेटिंग फिसलती है, लेकिन शो अपने आगे किसी अन्य शो को टिकने नहीं देता. राजन शाही के शो में रुपाली गांगुली लीड रोल निभाती है. शो को पांच साल हो गए है, लेकिन अभी भी ये दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. दूसरी तरफ एकता कपूर का शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 हाल ही में शुरू हुआ है. राजन शाही ने एक इंटरव्यू में बताया कि क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 से अनुपमा को कड़ा मुकाबला मिल रहा है या नहीं.

राजन शाही ने क्या कहा

राजन शाही से आईएएनएस ने बातचीत में पूछा, आजकल कई पुराने शोज वापस लौट रहे हैं. ऐसे में क्या आपको लगता है कि अनुपमा जैसे मौजूदा शो प्रभावित होंगे. इसपर निर्माता ने कहा, “देखिए, मैं हमेशा यही कहता हूं अगर क्योंकि सास भी कभी बहू थी है तो वो हमेशा एक लेजेंड रहेगा. एकता कपूर जी, स्मृति ईरानी जी, बालाजी और स्टार प्लस ने उस शो के जरिए इंडियन टेलीविजन को वो इज्जत दिलाई जिसकी उसे जरूरत थी. उससे पहले सीरियल्स को इतना गंभीरता से नहीं लिया जाता था, ऐसे शोज टीआरपी की रेस के लिए नहीं आते बल्कि कहानी सुनाने आते हैं. उन्हें सलाम है. हम एक-दूसरे को मेकर्स के तौर पर रिस्पेक्ट करते हैं.” राजन ने आगे कहा, आखिरकार क्योंकि जैसे दिग्गज और अनुपमा जैसे नए शो की तुलना नहीं की जा सकती. दोनों की अपनी-अपनी जगह और पहचान है

अनुपमा में क्या दिखाया गया

सीरियल में दिखाया गया कि तोशू अपनी बहन पाखी को रोते हुए देखता है. वह पूछता कि वह क्यों रो रही है. इसपर पाखी कहती है कि राही का जीतना अनु के सामने मुश्किल है. ऐसे में दोनों भाई-बहन प्लान बनाते हैं कि अनु प्रतियोगिता से बाहर हो जाए. पाखी मंगला गौरी पूजा में अनिता को पैर लगाकर गिरा देती है. अनीता के पैर में गहरी चोट आती है.

यह भी पढ़ें- Anupama New Entry: सीरियल में हुई नयी एंट्री, राजन शाही ने कहा- हम उन्हें शो में बड़ा ट्विस्ट लाने के लिए लाए हैं