Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों कई विवादों के वजह से चर्चा में हैं. हाल ही में लखनऊ में हुए एक इवेंट के दौरान का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में पवन सिंह अपनी को-स्टार और सिंगर अंजलि राघव के साथ स्टेज पर नजर आ रहे थे. तभी पवन सिंह की हरकत ने उन्हें विवादों में घेर दिया. वीडियो में पवन सिंह अंजलि की कमर को छूते हैं और अंजलि थोड़ी असहज दिखी और लोगों ने भी इसे नोटिस कर लिया. जैसे ही ये वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर तूफान मच गया. कई लोग पवन सिंह को ट्रोल करने लगे और उन पर गलत व्यवहार का आरोप लगाया.
पवन सिंह में अंजलि से मांगी माफी
इसके बाद अंजलि राघव ने भी इस मामले पर खुलकर अपनी बात रखी और कहा कि वो अब भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी. लगातार बढ़ते विवाद और आलोचना के बीच पवन सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर कर अपनी चुप्पी तोड़ी है, जिसमें उन्होंने माफी मांगते हुए लिखा, “अंजलि जी, व्यस्त शेड्यूल की वजह से मैं आपका लाइव नहीं देख पाया. जब मुझे इस बात की जानकारी मिली, तो मुझे बहुत बुरा लगा. मेरा आपके प्रति कोई गलत इरादा नहीं था, क्योंकि हम दोनों कलाकार हैं. इसके बावजूद अगर आपको मेरे किसी व्यवहार से तकलीफ पहुंची हो, तो उसके लिए मैं दिल से क्षमा प्रार्थी हूं.”

अंजलि राघव ने दिया जवाब
अंजलि ने पवन सिंह की माफी पर प्रतिक्रिया दी और इस विवाद को आगे न बढ़ाने की बात कही. उन्होंने लिखा कि, “पवन सिंह जी ने अपनी गलती मानकर माफी मांग ली है. वो मुझसे बड़े और सीनियर कलाकार हैं. मैंने उन्हें माफ कर दिया है और अब मैं इस मामले को यहीं खत्म करना चाहती हूं.” हालांकि, अंजलि ने पहले एक वीडियो शेयर कर कहा था कि अब वह भोजपुरी इंडस्ट्री में कभी काम नहीं करेंगी. उन्होंने साफ कहा कि जो कुछ हुआ उसके बाद वह यहां काम करके सहज महसूस नहीं कर पाएंगी. साथ ही उन्होंने अपने फैन्स और चाहने वालों से राय भी मांगी कि उन्हें इस स्थिति में आगे क्या करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: विवादों के बीच पवन सिंह का छलका दर्द, सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट ने फैंस में मचाई सनसनी
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: पवन सिंह पर अंजलि राघव ने तोड़ी चुप्पी, कहा – ‘भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करूंगी’