Param Sundari Box Office Day 1: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की नयी फिल्म ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. रोमांटिक कॉमेडी में सिद्धार्थ और जाह्नवी की केमेस्ट्री को दर्शकों ने फिल्म के गाने में काफी पसंद किया था. फिल्म को रिलीज हुए एक दिन हो गया, लेकिन मूवी दर्शकों के बीच उम्मीद के मुताबिक शुरुआत नहीं कर पाई है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर धीमी ओपनिंग मिली है. भले ही फिल्म ने धीमी शुरुआत की, लेकिन ‘परम सुंदरी’ ने इस साल रिलीज हुई 24 फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया.
‘परम सुंदरी‘ का ओपनिंग डे का कलेक्शन
sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘परम सुंदरी‘ ने पहले दिन 7.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म की स्टारकास्ट और प्रचार के बावजूद शुरुआती कलेक्शन निराशाजनक रहे, जिससे साफ है कि इसे आगे चलकर दर्शकों का प्यार जीतने के लिए मजबूत वर्ड-ऑफ-माउथ और पॉजिटिव रिव्यू की जरूरत होगी.
ओपनिंग डे पर ‘परम सुंदरी’ ने तोड़ा इन 25 फिल्मों का रिकॉर्ड
‘परम सुंदरी’ ने इस साल रिलीज हुई 24 फिल्मों के ओपनिंग डे के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया. इस लिस्ट में राजकुमार राव की फिल्म, संजय दत्त, कंगना रनौत, सोनू सूद, तृप्ति डिमरी, सारा अली खान, जॉन अब्राहम, काजोल, शाहिद कपूर की मूवीज शामिल हैं.
- धड़क 2- 3.65 करोड़
- महावतार नरसिम्हा- 1.86 करोड़
- निकिता रॉय- 22 लाख
- मालिक- 4.02 करोड़
- आंखों की गुस्ताखियां- 35 लाख
- मेट्रो इन दिनों- 4.05 करोड़
- मां- 4.93 करोड़
- भूल चूक माफ- 7.20 करोड़
- केसरी वीर- 25 लाख रुपये
- कंपकंपी- 26 लाख रुपये
- द भूतनी- 1.19 करोड़
- फुले- 15 लाख रुपये
- ग्राउंड जीरो- 1.20 करोड़
- द डिप्लोमैट- 4.03 करोड़
- क्रेजी- 1.10 करोड़
- सुपर बॉयज ऑफ मालेगांव- 50 लाख
- मेरे हसबैंड की बीवी-1.75 करोड़
- बैडएस रवि कुमार-3.52 करोड़
- लवयापा- 1.25 करोड़
- देवा- 5.78 करोड़
- इमरजेंसी- 3.11 करोड़
- आजाद- 1.50 करोड़
- फतेह- 2.61 करोड़
यह भी पढ़ें- Param Sundari: इस फिल्म क्रिटिक ने ‘परम सुंदरी’ का किया रिव्यू, कहा- सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जबरदस्त छाप छोड़ी