वॉर 2-कुली छोड़िये, सितंबर में ओटीटी पर लगेगा धांसू फिल्मों-सीरीज का मेला, लिस्ट में ब्लॉकबस्टर भी शामिल
September OTT Releases: मनोरंजन पसंद करने वाले दर्शक अक्सर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अपनी पसंदीदा फिल्में और वेब सीरीज का इंतजार करते हैं. सितंबर का महीना उनके लिए बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस महीने एक से बढ़कर एक कंटेंट रिलीज हो रहा है. ऐसे में बिना देरी किए, आइए जानते हैं पूरी लिस्ट.
द पेपर (5 सितंबर, जियो हॉटस्टार)
सिटकॉम सीरीज ‘द पेपर’ को ग्रेग डेनियल्स और माइकल कोमन ने तैयार किया है. यह सीरीज 5 सितंबर से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम करेगी.
इंस्पेक्टर जेंदे (5 सितंबर, नेटफ्लिक्स)
मनोज बाजपेयी अपनी फिल्म ‘इंस्पेक्टर जेंदे’ से एक बार फिर कमबैक कर रहे हैं. उनकी यह मोस्ट अवेटेड मूवी 5 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
ओनली मर्डर्स इन बिल्डिंग सीजन 5 (जियो हॉटस्टार, 9 सितंबर)
सेलेना गोमेज, मार्टिन शॉर्ट और स्टीव मार्टिन की मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग’ अपने पांचवें सीजन के साथ फाइनली वापसी कर रही है. इस अपकमिंग सीरीज के पहले तीन एपिसोड 9 सितंबर को प्रीमियर होंगे.
सैयारा (नेटफ्लिक्स, 12 सितंबर)
अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कलेक्शन करने के बाद अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही है. इस रोमांटिक ,म्यूजिकल ड्रामा को दर्शक 12 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
डू यू वाना पार्टनर (प्राइम वीडियो, 12 सितंबर)
तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी की कॉमेडी ड्रामा सीरीज ‘डू यू वाना पार्टनर’ दो बेस्ट फ्रेंड्स पर केंद्रित है. यह 12 सितंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (नेटफ्लिक्स, 18 सितंबर)
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं, जिसमें लक्ष्य और सहर बंबा मुख्य भूमिकाओं में हैं.
ऐलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3 (नेटफ्लिक्स, 25 सितंबर)
ताओ त्सुचिया और केंटो यामाजाकी की साइंस-फिक्शन थ्रिलर ‘ऐलिस इन बॉर्डरलैंड’ अपनी तीसरा किस्त के साथ 25 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
यह भी पढ़े: Metro In Dino OTT Release: सारा-आदित्य की रोमांटिक-ड्रामा ओटीटी डेब्यू को तैयार, जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम