Naagin 7: हिट शो नागिन 7 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. निर्माता एकता कपूर ने हाल ही में सुपरनैचुरल ड्रामा की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की थी. पिछले सीजन के खत्म होने के अठारह महीने बाद टीवी फ्रैंचाइजी एक बिल्कुल नई कहानी, नए चेहरों और कई सुपरनैचुरल ट्विस्ट के साथ वापसी करने वाला है. अब एक्टर अविनाश मिश्रा ने शो के लिए अप्रोच किए जाने पर बात की.
अविनाश मिश्रा को नागिन 7 के लिए किया गया अप्रोच
‘प्यार से बंधे रिश्ते’ में काम कर रहे अविनाश मिश्रा ने न्यूज 18 संग बात करते हुए कहा कि वह नागिन के अपकमिंग सीजन के लिए मेकर्स से बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “नागिन के लिए, हमने थोड़ी चर्चा की, लेकिन अभी मैं इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहा हूं, फिलहाल ‘प्यार से बंधे रिश्ते’ पर काम कर रहा हूं. इसलिए मेरे और बालाजी के बीच जो भी बातचीत चल रही थी, वह फिलहाल रुक गई है. देखते हैं क्या होता है.”
क्या नागिन 7 के लिए उम्मीद लगाए बैठे हैं अविनाश मिश्रा
जब अविनाश से पत्रकार ने पूछा कि क्या वह नागिन 7 के लिए उम्मीदें लगाए हुए हैं. इसपर एक्टर ने तुरंत जवाब दिया, “बिल्कुल नहीं… अगर यह मेरी किस्मत में होगा, तो मुझे मिल जाएगा.” नागिन 7 की अनाउंसमेंट करते हुए एकता कपूर ने एक खुशी वाला पोस्ट शेयर किया. जिसमें लिखा, “मेरे सभी प्यारे नागिन फैंस, मेरे सारे शोज के अलावा आप सबसे ज्यादा इसके लिए लॉयल हैं.. इसलिए मुझे ट्रोल भी करते हैं.. तो आप सभी के लिए यह नागिन 7 है.”
नागिन के बारे में
नागिन का पहला सीजन साल 2015 में मौनी रॉय, अदा खान और अर्जुन बिजलानी के साथ शुरू हुआ था और कुछ ही टाइम में ये हिट हो गया. दर्शकों ने कहानी और फ्रेश जोड़ी को काफी पसंद किया. दूसरे सीजन में भी मौनी ही मेन लीड में थी. वहीं की जगह करणवीर बोहरा ने ले ली. तीसरे सीजन में ज्योति, पर्ल वी पुरी, अनीता हसनंदानी और रजत टोकस थे. चौथे में निया शर्मा और विजयेंद्र कुमेरिया ने एक्टिंग की. का पांचवें सीजन में चंदना, शरद मल्होत्रा और मोहित सहगल नजर आए थे. नागिन 6 में तेजस्वी प्रकाश के साथ सिम्बा नागपाल मुख्य भूमिका में थे.
यह भी पढ़ें- Param Sundari Advance Booking: सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ने बेचे इतने टिकट, ट्रेड एक्सपर्ट ने बताया कितना होगा ओपनिंग डे कलेक्शन