EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

लॉलीपॉप लागेलू से लेकर बबुआन तक, पवन सिंह के इन गानों ने सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा


Pawan Singh Superhit Bhojpuri Songs: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह सिर्फ फिल्मों के हीरो ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन सिंगर भी हैं. उनकी आवाज में एक अलग ही जादू है, जो हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर देता है. पवन सिंह ने अपने करियर की शुरुआत एक सिंगर के रूप में की थी और आज वो भोजपुरी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं. करीब 20 साल के लंबे सफर में पवन सिंह ने ऐसे-ऐसे गाने दिए हैं जो आज भी हर शादी, पार्टी और भोजपुरी स्टेज शो की शान बने रहते हैं. उनके गानों की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा है कि कोई भी नया गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगता है. इसी बीच आइए जानते हैं पवन सिंह के ऐसे ही 10 सुपरहिट गाने, जिन्होंने यूट्यूब पर करोड़ों व्यूज बटोर कर तहलका मचाया.

लालीपॉप लागेलू

“लालीपॉप लागेलू” गाना पवन सिंह को देशभर में पहचान दिलाने वाला पहला गाना था, जिसके बाद पवन सिंह बहुत पॉपुलर हो गए थे. यह गाना शादी और पार्टी का फेवरेट डांस ट्रैक है, जिस पर आज भी लोग खूब झूमते हैं.

छलकता हमरो जवनिया

2016 में आई फिल्म भोजपुरिया राजा का ये गाना जबरदस्त हिट रहा. इसमें पवन सिंह के साथ काजल राघवानी की जोड़ी देखने को मिली थी. प्रियंका सिंह और पवन सिंह की आवाज में गाया हुआ ये गाना आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है.

धनिया ए जान

2023 में रिलीज हुए इस म्यूजिक एल्बम को पवन सिंह और शिल्पी राज ने गाया था. वीडियो में पवन सिंह और चांदनी सिंह की जोड़ी नजर आई थी. गाने के बोल विजय चौहान ने लिखे थे और संगीत विकास यादव ने तैयार किया था. रिलीज होते ही इस गाने ने यूट्यूब पर लाखों व्यूज बटोर लिए थे.

धनी हो सब धन

2023 में ही रिलीज हुआ ये गाना पवन सिंह और शिवानी सिंह की आवाज में सुपरहिट हो गया. वीडियो में क्वीन शालिनी और पवन सिंह की जोड़ी दिखी थी. गाने को आशुतोष तिवारी ने लिखा था और म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया था.

घघरी घघरी

इस साल रिलीज हुआ पवन सिंह का ये गाना भी यूट्यूब पर छाया रहा. इसे पवन सिंह और शिल्पी राज ने मिलकर गाया था. वीडियो में श्वेता शर्मा और पवन सिंह की जोड़ी ने फैंस का दिल जीत लिया.

राजा जी के दिलवा

2023 में आया ये धमाकेदार गाना पवन सिंह और शिवानी सिंह ने गाया था. गाने को गोल्डी जायसवाल ने डायरेक्ट किया और इसमें पवन सिंह व क्वीन शालिनी की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को खूब सराहा गया.

रात दिया बुता के

फिल्म सत्या (2017) का ये गाना पवन सिंह की सबसे बड़ी हिट्स में से एक है. इसमें पवन सिंह और आम्रपाली दुबे की जोड़ी ने स्क्रीन पर आग लगा दी थी. इंदु सोनाली और पवन सिंह की आवाज में गाए गए इस गाने का म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया था. ये गाना आज भी शादी-ब्याह में जरूर बजता है.

बबुआन

2024 में रिलीज हुआ फिल्म सूर्यवंशम के इस गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज ने गाया था, जबकि वीडियो में चांदनी सिंह और पवन सिंह की जोड़ी नजर आई थी. गाने के लिरिक्स को विजय चौहान ने लिखा था और इसका म्यूजिक शुभम एसबीआर ने दिया था. 

ले ला पुदीना

करीब 4 साल पहले आया ये मजेदार गाना यूट्यूब पर काफी हिट हुआ. इसे पवन सिंह और अनुपमा यादव ने गाया था. वीडियो में पवन सिंह और माही श्रीवास्तव की जोड़ी ने गाने को और भी खास बना दिया था. 

बारिश बन जाना 

हिंदी के सुपरहिट गाने बारिश बन जाना का भोजपुरी वर्जन भी पवन सिंह ने गाया था. इसमें उनके साथ पायल देव ने आवाज दी थी. गाने के बोल कुणाल वर्मा ने लिखे थे और म्यूजिक आदित्य देव का था. इस गाने ने दिखा दिया कि पवन सिंह सिर्फ भोजपुरी ही नहीं, बल्कि हिंदी गानों में भी धमाल मचा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Comedy Movies: खेसारी लाल यादव से लेकर निरहुआ तक, इन कॉमेडी फिल्मों को देख हंसी रोकना होगा नामुमकिन, देखें लिस्ट

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: परदेसिया गाने पर मोनालिसा के अदाओं ने फैंस पर किया जादू, लाल साड़ी में परम सुंदरी बन इंटरनेट पर मचाया तहलका