Bhojpuri Comedy Movies: भोजपुरी सिनेमा का क्रेज अब पूरे देश में फैल चुका है. पहले भोजपुरी फिल्मों को केवल पारिवारिक और देसी कहानियों से जोड़ा जाता था, लेकिन अब इंडस्ट्री हर जॉनर को बखूबी पेश कर रही है. ऐक्शन, रोमांस, सस्पेंस और कॉमेडी और हॉरर सबकुछ यहां मिल रहा है. हालांकि भोजपुरी फिल्मों ने कॉमेडी के मामले में भी कमाल कर दिखाया है. खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, निरहुआ, मनोज तिवारी और रवि किशन जैसे सितारों ने दर्शकों को हंसते-हंसते लोटपोट कर दिया है. तो आइए भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप 10 कॉमेडी फिल्मों के बारे में जानते हैं, जो आपको इमोशनल के साथ हंसी से लोटपोट भी कर देंगी.
लतखोर
खेसारी लाल यादव की इस फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी का तड़का है. खेसारी का मासूम अंदाज, चुटीले डायलॉग और फनी सीन्स दर्शकों को पूरे समय एंटरटेन करते हैं. फिल्म में एक्शन भी है, लेकिन असली मजा इसके कॉमिक मोमेंट्स में ही है. मोनालिसा के साथ खेसारी की जोड़ी ने इसमें जान डाल दी है.
भोजपुरिया राजा
पवन सिंह की यह फिल्म कॉमेडी और ड्रामा का शानदार मिश्रण है. पवन और काजल राघवानी की केमिस्ट्री ने दर्शकों को खूब इंप्रेस किया. हल्के-फुल्के जोक्स और मजेदार सीन्स की वजह से यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर भी हिट साबित हुई और कई दर्शक इसे देखकर पैसा वसूल भी कहते हैं.
मेहंदी लगाके रखना
भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहिट जोड़ी खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की यह फिल्म कॉमेडी का खजाना है. रोमांटिक गानों के बीच-बीच में हल्के फुल्के जोक्स इसे और मजेदार बनाते हैं. खेसारी की कॉमिक टाइमिंग इस फिल्म की जान है.
भाग खेसारी भाग
इस फिल्म के नाम की तरह ही फिल्म भी एनर्जेटिक और मजेदार है. इस मूवी में हंसी का भरपूर डोज है. खेसारी लाल यादव कभी अपने डायलॉग्स से हंसाते हैं तो कभी अपनी हरकतों से. फिल्म के क्लाइमैक्स में इमोशन भी है, जो दर्शकों को रुला देता है.
जय मेहरारू जय ससुरारी
इस फिल्म का टाइटल सुनते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. कहानी एकदम देसी है और इसमें कॉमेडी का जोरदार तड़का लगा हुआ है. हल्के-फुल्के मजाक और पारिवारिक मसालों से सजी यह मूवी पूरे परिवार के साथ देखने लायक है.
निरहुआ हिंदुस्तानी 3
निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव की फिल्म हो और उसमें कॉमेडी न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. उनकी सुपरहिट फ्रेंचाइजी निरहुआ हिंदुस्तानी का तीसरा पार्ट भी धमाकेदार रहा. निरहुआ के कॉमिक पंच और उनकी मासूमियत ने दर्शकों का दिल जीत लिया.
ससुरा बड़ा पैसे वाला
मनोज तिवारी की पहली फिल्म होने के बावजूद ये आज भी क्लासिक मानी जाती है. इसमें दामाद और ससुराल के रिश्ते को बड़े ही मजाकिया अंदाज में दिखाया गया है. मनोज तिवारी ने हर सीन में अपनी नैचुरल एक्टिंग से दर्शकों को खूब हंसाया. यही वजह है कि ये फिल्म आज भी लोगों की फेवरेट बनी हुई है.
निरहुआ चलल ससुराल 2
निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी वैसे भी सुपरहिट मानी जाती है. इस फिल्म में कॉमेडी और रोमांस का तड़का एक साथ मिलता है. हल्की-फुल्की नोकझोंक और मजेदार सीन्स इसे और भी एंटरटेनिंग बना देते हैं.
एक रजाई तीन लुगाई
फिल्म का नाम सुनने में जितना फनी है और कहानी भी उतनी ही मजेदार है. तीन औरतों और एक आदमी की कॉमिक कहानी में ढेर सारे हंसी-मजाक वाले सीन हैं. यही वजह है कि इसे यूट्यूब पर करोड़ों बार देखा गया है.
मैंने उनको सजन चुन लिया
पवन सिंह एक्शन और रोमांस के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस फिल्म में उन्होंने कॉमेडी से भी दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म में पवन सिंह और काजल राघवानी की केमिस्ट्री के साथ उनके कॉमिक सीन्स भी दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं.
ये भी पढें: Bhojpuri: परदेसिया गाने पर मोनालिसा के अदाओं ने फैंस पर किया जादू, लाल साड़ी में परम सुंदरी बन इंटरनेट पर मचाया तहलका
ये भी पढें: Ganesh Chaturthi Bhojpuri Song: गणेश चतुर्थी पर शिल्पी राज के नए गाने ने उत्सव को बनाया भक्तिमय, ‘ए हो गणेश बबुआ’ से गूंजा बप्पा का जयकारा