Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 एक बार फिर धमाके के साथ वापस आ गया है. सलमान खान ने 16 स्टार्स को नए सीजन में धमाल मचाने के लिए घर के अंदर भेजा, तबसे ये दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं. हालांकि इस बार बीबी कंटेस्टेंट्स किसी को समझने में टाइम नहीं दे रहे हैं. वे छोटी छोटी बात पर झगड़ रहे हैं. लेटेस्ट लड़ाई जीशान कादरी और गौरव खन्ना के बीच देखने को मिला.
जीशान ने गौरव पर उठाए सवाल
बिग बॉस 19 में झगड़ा तब शुरू हुआ, जब घर में ड्यूटी को लेकर बात चल रही थी. दरअसल तान्या मित्तल की तबीयत ठीक नहीं थी, फिर भी वह बर्तन धो रही थी. जीशान आए और पूछा कि वह ऐसे समय में भी क्यों काम कर रही है. उनके अनुसार, गौरव को यह काम करना चाहिए था, क्योंकि यह काम उन्हें सौंपा गया था.
गौरव खन्ना को जीशान ने कहा कामचोर
हालांकि, गौरव को जीशान का बीच में बोलना बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने तुंरत पलटवार करते हुए कहा कि ये काम जिसका भी है, किसी तीसरे को बोलने का हक नहीं है. मामला तब और बिगड़ गया जब जीशान ने गौरव पर भड़कते हुए उसे “कामचोर” कह दिया. हर सीजन में, खाना बनाने, सफाई करने और बर्तन धोने जैसे कामों पर अक्सर झगड़ें होते हैं और इस साल भी यही हो रहा है.
दाल पर गौरव संग भिड़े घरवाले
इसके अलावा बिग बॉस 19 का एक प्रोमो भी सामने आया है. जिसमें गौरव खन्ना पर दाल खाने का आरोप लगाया गया. एक्टर तुरंत कहते हैं कि एक कटोरी दाल में मैं 7 लोगों का दाल खा गया. इसके बाद अमाल मलिक, बसीर अली और जीशान कहते हैं कि आज दाल बहुत टेस्टी बनी थी, तो गौरव ने 3-4 बार ले ली. इसपर गौरव गुस्से में आ जाते हैं और कहते हैं, मैंने सिर्फ एक कटोरी ही दाल ली है और जो ये सब बोल रहा है, वह झूठा है.
यह भी पढ़ें- Param Sundari Advance Booking: सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ने बेचे इतने टिकट, ट्रेड एक्सपर्ट ने बताया कितना होगा ओपनिंग डे कलेक्शन