EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

विजय देवरकोंडा ने किंगडम की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कही दिल छू लेने वाली बात


Kingdom: विजय देवरकोंडा की लेटेस्ट फिल्म किंगडम ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, मूवी ने दुनिया भर में 82 करोड़ की प्रभावशाली कमाई की, जिससे यह कोविड के बाद विजय की विदेशों में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई. अभिनेता ने अब इस खुशी को सेलिब्रेट किया और इसकी सफलता पर बात की.

विजय देवरकोंडा ने किंगडम की सफलता पर बात की

विजय देवरकोंडा ने जूम संग बातचीत में किंगडम की सफलता पर बात की. उन्होंने कहा, “धन्यवाद… जब दर्शक आपकी परफॉर्मेंस से जुड़ते हैं तो बहुत अच्छा लगता है. इसके पीछे बहुत मेहनत होती है.” उन्होंने यह भी कबूल किया कि वह बहुत ज्यादा सक्सेस देखकर कंफर्टेबल नहीं होते हैं. एक्टर ने कहा, ”मैं अपने लोगों के साथ सफलता का जश्न मनाता हूं, इसको महसूस करने के लिए कुछ पल निकालता हूं और फिर काम पर वापस लौट जाता हूं, क्योंकि हर शुक्रवार एक नया खेल होता है, इसलिए आप बहुत ज्यादा सहज नहीं हो सकते.”

किंगडम ओटीटी पर रिलीज हुई

विजय देवरकोंडा की किंगडम ने सफल थियेटर रन के बाद नेटफ्लिक्स पर भी दस्तक दे दी है. 27 अगस्त से दर्शक इसे एंजॉय कर सकते हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया. जिसके कैप्शन में लिखा, सूरी सब कुछ जलाकर राख करने आ गया है. किंगडम को अभी नेटफ्लिक्स पर तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में देखें.

किंगडम के बारे में

किंगडम में विजय देवरकोंडा, सूरी की भूमिका निभा रहे हैं, जो साधारण पुलिस कांस्टेबल है, जिसका अतीत भयावह है. उसका मिशन श्रीलंका में एक खतरनाक ड्रग कार्टेल में घुसपैठ करना और अपने लापता भाई शिवा (सत्यदेव) को खोजना है. एक्टर पूरी फिल्म में जबरदस्त एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं. जैसे-जैसे दांव बढ़ता है, रहस्य उजागर होते हैं.

यह भी पढ़ें- Param Sundari Advance Booking: सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ने बेचे इतने टिकट, ट्रेड एक्सपर्ट ने बताया कितना होगा ओपनिंग डे कलेक्शन