EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Bigg Boss 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल पर एक बॉयफ्रेंड बलराज सिंह ने लगाए आरोप, कहा


Bigg Boss 19: सलमान खान का पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 19 शुरू होते ही सुर्खियों में आ गया है. शो की शुरुआत को अभी मात्र दो दिन ही हुए हैं, लेकिन कंटेस्टेंट्स को लेकर विवाद और खुलासे थमने का नाम नहीं ले रहे. शो में कई कंटेस्टेंट को एलिमिनेट भी कर दिया गया है और कई लोगों के बीच बहस भी शुरू हो चुकी है. इसी बीच शो की कंटेस्टेंट और मॉडल-सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल पर उनके एक्स बॉयफ्रेंड बलराज सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं.

बलराज सिंह ने लगाए आरोप 

बलराज सिंह ने बताया कि पहले तान्या उनकी बहुत बड़ी फैन थी, लेकिन धीरे-धीरे उनकी दोस्ती खराब होती गई. उन्होंने कहा कि वो फेक लोगों के साथ ज्यादा समय नहीं रह सकते, जिस वजह से दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया. बलराज ने आरोप लगाते हुए कहा, “तान्या सिर्फ अपनी संतुष्टि और ईगो को पूरा करने के लिए रिश्ते निभाती हैं. वह वही करती है जो उसे चाहिए होता है. जब तक उसकी इच्छा पूरी नहीं होती, वो किसी को भी इस्तेमाल करके छोड़ देती है. लोग जिस तरह बोतल या ग्लास को पानी पीने के बाद फेंक देते हैं, उसी तरह तान्या भी लोगों को ऐसे ही ट्रीट करती है.”

बलराज ने तान्या को दी सलाह

बलराज ने आगे कहा कि तान्या हमेशा उस चीज की तलाश में रहती हैं, जो उनके स्टैंडर्ड से मेल खाती हो. वह तब तक प्यासी रहती है, जब तक उसे चांदी के बर्तन न मिल जाएं.” बलराज ने बिग बॉस के दर्शकों को भी आगाह करते हुए कहा कि अब ऑडियंस खुद देख पाएगी कि तान्या की असलियत क्या है. साथ ही उन्होंने तान्या को सलाह दी कि अगर शो में लंबा टिकना है तो अपनी असलियत दिखानी होगी, वरना वो ज्यादा दिन घर में टिक नहीं पाएंगी. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. फैन्स के बीच इस बात की चर्चा हो रही हैं कि क्या इस तान्या सच में ऐसी हैं या फिर यह सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट है. 

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 First Eviction: बिग बॉस के घर से इस कंटेस्टेंट का कटा सबसे पहले पत्ता, एलिमिनेट होने वाली बनी पहली कंटेस्टेंट

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के घर में हुई पहली फाइट, अशनूर कौर से भिड़ी तान्या मित्तल, इस वजह से कहा- बदतमीज, Video