EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

गणेश चतुर्थी पर बॉलीवुड के इन गानों से गणपति उत्सव को बनाए खास, देखें लिस्ट


Ganesh Chaturthi Hindi Songs: देशभर में 27 अगस्त से गणेश उत्सव की शुरुआत होने जा रही है. देश के हर राज्य में बप्पा के स्वागत की तैयारियां जोरों पर हैं. हर जगह पंडाल लग रहे है और लोग गणपति बप्पा के स्वागत के लिए बहुत उत्साहित है. इसी बीच भक्ति का माहौल गानों के बिना अधूरा लगता है. बॉलीवुड में कई ऐसे गाने हैं, जो सालों से गणेशोत्सव की रौनक को और खास बनाते आए हैं. चाहे बप्पा का स्वागत करना हो या विसर्जन, बॉलीवुड के ये शानदार गाने हर जगह भक्ति और जोश का माहौल बना देते हैं. तो आइए जानते हैं ऐसे ही बॉलीवुड के टॉप 10 गणेश चतुर्थी स्पेशल गाने, जो इस बार भी आपके उत्सव को और रंगीन बना देंगे. 

देवा श्री गणेशा

फिल्म अग्निपथ में ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा पर फिल्माया गया यह गाना गणेश चतुर्थी का सबसे बड़ा हिट माना जाता है. अजय-अतुल की धुन और अजय गोगावले की दमदार आवाज इस गाने को भक्ति का रूप दे देती है. बड़े-बड़े पंडालों से लेकर छोटे घरों तक यह गाना जरूर बजता है.

मोरिया रे

फिल्म डॉन से शाहरुख खान के फैंस के लिए यह गाना किसी तोहफे से कम नहीं. शंकर-एहसान-लॉय के संगीत और शंकर महादेवन की आवाज में “मोरिया रे” खासतौर पर विसर्जन जुलूस के लिए लोगों की पहली पसंद होता है.

बप्पा 

रितेश देशमुख और नर्गिस फखरी की फिल्म बैंजो का यह गाना युवाओं के बीच खूब पॉपुलर है. विशाल-शेखर के संगीत और विशाल डडलानी की आवाज ने इसमें आधुनिकता और भक्ति का ऐसा मेल बनाया कि सुनते ही हर कोई बप्पा के रंग में रंग जाता है.

शंभू सुतया

फिल्म ABCD में गणेश आचार्य और प्रभु देवा पर फिल्माए गए इस गाने को सचिन-जिगर के संगीत और शंकर महादेवन की आवाज ने बहुत खास बना दिया है. यह गाना डांस और भक्ति दोनों का शानदार संगम है, जो हर जुलूस और नृत्य कार्यक्रम की जान होता है.

सड्डा दिल भी तू 

फिल्म ABCD का ही एक और गाने को हार्ड कौर ने अपनी आवाज दी है. सचिन-जिगर का संगीत और मयूर पुरी के लिखे बोल इसे और दमदार बनाते हैं. यह गाना खासकर युवाओं को खूब पसंद आता है और जश्न में जान डाल देता है.

गजानना 

रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म बाजीराव मस्तानी का यह गाना भक्ति और शौर्य दोनों का प्रतीक है. सुखविंदर सिंह की गूंजती आवाज, प्रशांत इंगोले के लिखे बोल और श्रेयस पुराणिक का संगीत इसे बेहद शक्तिशाली बनाता है.

विघ्नहर्ता

सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रुथ का यह गाना वरुण धवन पर फिल्माया गया है. अजय गोगावले की आवाज और हितेश मोदक का संगीत इस गाने को सीधे दिल तक पहुंचा देता है. गणेशोत्सव के दौरान यह गाना भी खूब गूंजता है.

गणपति आरती 

फिल्म सरकार 3 के इस गाने की खासियत यह है कि इसे खुद अमिताभ बच्चन ने गाया है. रोहन विनायक के संगीत के साथ बिग बी की आवाज सुनकर ऐसा लगता है जैसे आरती सीधे मंदिर से उठकर पर्दे पर आ गई हो.

गणपति बप्पा 

दिन दहाड़े फिल्म का सुरेश वाडकर और कुमार सानू की आवाज में यह गाना पारंपरिक भक्ति रस से भरपूर है. जीतू-तपन का संगीत और नक्श ल्यालपुरी के लिखे बोल इसे गणेश भक्ति का अमर गीत बना देते हैं.

देवा हो देवा 

70-80 के दशक का यह सुपरहिट गाना आज भी बहुत लोकप्रिय है. आशा भोसले, मोहम्मद रफी, शैलेन्द्र सिंह और भूपिंदर की आवाज ने इस गाने को अमर बना दिया. राम-लक्ष्मण का संगीत और रविंदर रावल के बोल सुनते ही मन भक्ति भाव से भर जाता है. 

ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi Bhojpuri Song: गणपति बप्पा के भक्ति में रंगा अरविंद अकेला कल्लू का भजन ‘महान बानि रऊआ’, भक्त हुए मनमोहित

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: गणपति बप्पा की भक्ति में डूबा अनु दुबे का गाना ‘हमरा अंगना में आई जी’, यूट्यूब पर मिले लाखों व्यूज