मनोज तिवारी के धांसू कमबैक से फैंस में मची खलबली, ‘जब से चढ़ल बा जवानी’ के नए अंदाज ने मचाया इंटरनेट पर तूफान
Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा और गायकी के दिग्गज नाम मनोज तिवारी ने एक बार फिर अपने फैंस के दिलों में धूम मचा दी है. उनका पुराना हिट गाना ‘जब से चढ़ल बा जवानी’ अब नए अंदाज में रिलीज किया गया है. यह गाना जैसे ही यूट्यूब पर आया, सोशल मीडिया पर तहलका मच गया. फैंस इसे जमकर पसंद कर रहे हैं और हर जगह मनोज तिवारी की ही चर्चा हो रही है. इस गाने को टी-सीरीज हमार भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. गाने में पुराने बोल और म्यूजिक को नए अंदाज में सजाया गया है.
कुछ ही घंटों में मिले 4 लाख से ज्यादा व्यूज
इस वीडियो में मनोज तिवारी स्टेज पर बैठकर गाते हुए नजर आते हैं, वहीं दूसरी ओर गरिमा और पारस की जोड़ी रोमांटिक अंदाज में दिखाई देती है. गाने में बीच-बीच में मनोज तिवारी के शानदार एक्शन और एक्सप्रेशन भी देखने को मिलते हैं, जो इसे और मजेदार बना देते हैं. 26 अगस्त को रिलीज हुए इस गाने को कुछ ही घंटों में 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. लोग लगातार इस पर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “शेर बूढ़ा हो सकता है लेकिन शिकार करना कभी नहीं भूलता… मनोज तिवारी भोजपुरी के वही शेर हैं.” वहीं दूसरे ने लिखा, “बीट चाहे पुराना हो, लेकिन वाइब आज भी कमाल का है.”
कमबैक पर खुश हुए फैंस
भोजपुरी इंडस्ट्री में मनोज तिवारी का नाम एक बड़े स्टार और गायक के रूप में लिया जाता है. लंबे समय से वह राजनीति में सक्रिय हैं, लेकिन जब भी वह गाना गाते हैं, फैंस दिल खोलकर उन्हें सपोर्ट करते हैं. यह गाना उनकी उसी खासियत को फिर से साबित करता है. कई फैंस का कहना है कि बाकी गायक सिर्फ ट्रेंड में हैं, लेकिन मनोज तिवारी हमेशा से लीजेंड रहे हैं और रहेंगे. मनोज तिवारी का यह धांसू कमबैक है, जिसमें उन्होंने दिखा दिया है कि उनकी आवाज और अंदाज का कोई मुकाबला नहीं है. आज भी इस गाने में उनकी वही आवाज और एनर्जी देखने को मिलती है, जो इसे हिट बना रहा है.
ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi Bhojpuri Song: गणपति बप्पा के भक्ति में रंगा अरविंद अकेला कल्लू का भजन ‘महान बानि रऊआ’, भक्त हुए मनमोहित
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: गणपति बप्पा की भक्ति में डूबा अनु दुबे का गाना ‘हमरा अंगना में आई जी’, यूट्यूब पर मिले लाखों व्यूज