Param Sundari: जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘परम सुंदरी’ के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही कई मलयाली कलाकारों और दर्शकों ने उनके उच्चारण और किरदार पर सवाल उठाए हैं. मलयालम अभिनेत्री-सिंगर पवित्रा मेनन और कंटेंट क्रिएटर स्टेफी ने भी फिल्म में जान्हवी की कास्टिंग पर नाराजगी जताई. इसी बीच, जान्हवी ने एक इंटरव्यू में अपने किरदार और फिल्म को लेकर पहली बार खुलकर बात की है.
यहां देखें ट्रेलर-
जाह्नवी ने क्यों चुनी ‘परम सुंदरी’?
ईटी डिजिटल को दिए इंटरव्यू में, जहां उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और निर्माता दिनेश विजान भी मौजूद थे, जाह्नवी ने कहा, “मैं अपनी जिंदगी के उस मोड़ पर थी, जब एक एक्ट्रेस से ज्यादा एक दर्शक के रूप में मैं एक रोमांटिक कॉमेडी देखना चाहती थी. एक ऐसी हल्की-फुल्की कहानी, जिसे देखते हुए चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनी रहे. ‘परम सुंदरी’ ने मुझे वही मौका दिया और इसने मुझे अपनी जड़ों की ओर लौटने का एहसास कराया.”
किरदार और संस्कृति से जुड़ाव
जाह्नवी ने आगे कहा, “भले ही मैं मलयाली नहीं हूं और मेरी मां भी नहीं थीं, लेकिन फिल्म में मेरा किरदार आधा तमिल और आधा मलयाली है. मुझे हमेशा से साउथ की संस्कृति और वहां के सिनेमा में दिलचस्पी रही है. मैं मलयालम फिल्मों की बहुत बड़ी फैन हूं, इसलिए इस फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद खास है.”
फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट
‘परम सुंदरी’ एक इंटरकल्चरल रोमांस ड्रामा है, जिसमें दो अलग पृष्ठभूमि से आने वाले किरदारों की कहानी दिखाई गई है. एक दिल्ली से और दूसरा केरल से. फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं, जबकि राजीव खंडेलवाल और आकाश दहिया अहम किरदारों में नजर आएंगे. तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़े: War 2 Box Office Collection Day 13: ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ फ्लॉप या ब्लॉकबस्टर? टोटल कलेक्शन्स में खुली पोल