Son of Sardaar 2 OTT Release: अजय देवगन और मृणाल ठाकुर स्टारर सन ऑफ सरदार 2 को लेकर उम्मीद थी कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ेगी. हालांकि 1 अगस्त को जब मूवी रिलीज हुई, तो इसे क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी ठंडा रिस्पांस मिला. यह 50 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई. मूवी की टक्कर तृप्ति डिमरी की फिल्म धड़क 2 से हुई. अगर अभी तक आपने ये कॉमेडी ड्रामा नहीं देखा है, तो अब विंदू दारा सिंह ने इसके ओटीटी डिटेल्स शेयर किए हैं.
सन ऑफ सरदार 2 को लेकर क्या बोले विंदू दारा सिंह
विंदू दारा सिंह ने टाइम्स नाउ से बात करते हुए सन ऑफ सरदार 2 को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि कॉमेडी ड्रामा की रिलीज डेट, इसलिए टाल दी गई, क्योंकि सैयारा और महावतार नरसिम्हा अच्छा कलेक्शन कर रही थी.
इस ओटीटी पर रिलीज होगी सन ऑफ सरदार 2
विंदू ने यह भी आगे कहा, “हमारी फिल्म को लेकर काफी राजनीति हुई थी. कुछ लोग दूसरों को नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं. लेकिन ‘सन ऑफ सरदार 2’ इतनी अच्छी है कि जब यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, तो मुझे लगता है कि यह हर दूसरी फिल्म को मात दे देगी.” ऐसे में थियेटर रन के बाद मूवी सीधे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. हालांकि रिलीज डेट पर अभी मेकर्स की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है.
सन ऑफ सरदार 2 के बारे में
सन ऑफ सरदार 2 जस्सी (अजय देवगन) की कहानी को आगे बढ़ाती है, जो अपनी जड़ों की ओर लौटता है और नई चुनौतियों का सामना करता है. इस बार स्कॉटलैंड में वह फंस जाता है. यह सीक्वल एक्शन, कॉमेडी और रोमांस का मिश्रण है, जिसमें कॉमेडी और पंचलाइन का जबरदस्त तड़का है. फिल्म में मृणाल ठाकुर, रवि किशन, संजय मिश्रा भी हैं.
यह भी पढ़ें- Govinda और Sunita Ahuja के तलाक पर बेटी टीना ने तोड़ी चुप्पी, कहा- खुद को इस परिवार का…