EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Nishaanchi की कहानी और स्टारकास्ट आई सामने, Jolly LLB 3 से होगी बॉक्स ऑफिस जंग, जान लें रिलीज डेट



Nishaanchi: अनुराग कश्यप की ओर से निर्देशित “निशानची” को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त क्रेज है. अमेजन एमजीएम स्टूडियोज इंडिया ने हाल ही में मोस्ट अवेटेड फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया था. जिसमें जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला. मूवी 19 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसकी टक्कर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली एलएलबी 3 से होगी. आइये जानते हैं मूवी की कहानी क्या है.

क्या है निशानची की कहानी

“निशानची” से ऐश्वर्या ठाकरे अपनी एक्टिंग करियर में डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म में एक्शन, ड्रामा और भावनात्मक गहराई का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा. जार पिक्चर्स के बैनर तले अजय राय और रंजन सिंह की ओर से निर्मित और फ्लिप फिल्म्स के सहयोग से बनी यह फिल्म जुड़वां भाइयों की कहानी है, जो दिखने में एक जैसे हैं, लेकिन उनकी वैल्यू बिल्कुल अलग है. उनकी जर्नी भाईचारे, विश्वासघात, प्रेम के विषयों को उजागर करती है. फिल्म एक ऐसी दुनिया में स्थापित है, जहां गोलियां चलती हैं, वफादारी बदलती है, और नियति आग में तपती है.

निशानची में ये स्टार्स आएंगे नजर

निशानची में वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा जैसे बेहतरीन कलाकारों की टोली है. कहानी प्रसून मिश्रा, रंजन चंदेल और अनुराग कश्यप की ओर से लिखी गई है. इस बार ऐश्वर्या ठाकरे बबलू और डबलू की दोहरी भूमिका में हैं और वेदिका पिंटो निशानची में रिंकी की भूमिका में हैं. टीजर और गाने में उनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया है.

यह भी पढ़ें- Son of Sardaar 2 OTT Release: इस ओटीटी पर रिलीज होगी अजय देवगन की फिल्म, विंदू दारा सिंह ने किया रिवील

यह भी पढ़ें- Govinda और Sunita Ahuja के तलाक पर बेटी टीना ने तोड़ी चुप्पी, कहा- खुद को इस परिवार का…