Bigg Boss 19: सलमान खान की ओर से होस्ट किए जा रहे बिग बॉस के नए सीजन की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. इस सीजन की सबसे पहली कंटेस्टेंट अशनूर कौर बनी. उनके आने से घर में चार चांद लग गए. एक्ट्रेस ने जीतने का जज्बा दिखाया. आइये जानते हैं उनकी जर्नी के बारे में.
कौन हैं अशनूर कौर
अशनूर कौर ने 2009 में “झांसी की रानी” से अपनी एक्टिंग जर्नी की शुरुआत की. उन्हें “शोभा सोमनाथ की” में युवा राजकुमारी शोभा के रूप में देखा गया था. युवा अभिनेत्री को “ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा” में नविका के रूप में उनकी भूमिका के लिए सराहा गया था. बाद में, अशनूर ने लोकप्रिय टीवी शो “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में नायरा का किरदार निभाया.
कितने करोड़ की मालकिन हैं अशनूर
पटियाला बेब्स और ये रिश्ता क्या कहलाता है से पॉपुलैरिटी पाने वाली अशनूर कौर एक पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं और अब रियलिटी टेलीविजन में कदम रख चुकी हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति लगभग 7 करोड़ आंकी गई है. हालांकि एक्ट्रेस की ओर से कुछ भी कहा नहीं गया है.
इन फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं अशनूर
साल 2024 में, अभिनेत्री कलर्स टीवी के शो सुमन इंदौरी के साथ पर्दे पर लौटीं. अशनूर ने सुमन की भूमिका निभाई, जिसमें जैन इमाम और अनीता हसनंदानी के साथ एक्टिंग की. टीवी के अलावा, अशनूर कुछ फिल्मों और वेब शोज का भी हिस्सा रही हैं. अशनूर ने संजू में यंग प्रिया दत्त और मनमर्जियां में तापसी पन्नू की बहन का किरदार निभाया था. हाल ही में, अभिनेत्री एमएक्स प्लेयर की सीरीज़ स्कूल फ्रेंड्स में नज़र आई थीं.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19: कौन हैं पॉपुलर यूट्यूबर मृदुल तिवारी? करोड़ों में है कमाई, इस विवाद का रह चुके हैं हिस्सा