EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

कौन हैं पॉपुलर यूट्यूबर मृदुल तिवारी? करोड़ों में है कमाई, इस विवाद का रह चुके हैं हिस्सा



Bigg Boss 19: टेलीविजन के सबसे बड़े रियलिटी शो में से एक बिग बॉस 19 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. सलमान खान ने स्वैग में नए सीजन का आगाज किया. फैंस सभी कंटेस्टेंट्स को देखकर सुपरएक्साइटेड हो गए. इसमें सोशल मीडिया स्टार मृदुल तिवारी ने कदम रखा है. आइय़े जानते हैं उनके नेटवर्थ और पर्सनल लाइफ के बारे में.

मृदुल तिवारी कौन हैं?

जाने-माने यूट्यूबर और सोशल मीडिया पर्सनालिटी मृदुल तिवारी बिग बॉस 19 के घर में एंट्री कर चुके हैं. अपने मजाकिया देसी कॉमेडी को लेकर वह काफी पॉपुलर हैं. 8 जुलाई 2000 को जन्मे 24 वर्षीय इन्फ्लुएंसर ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक बड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है.

यूट्यूब पर इतने हैं मृदुल के सब्सक्राइबर

यूट्यूब पर उनका एक चैनल भी है, जिसमें 19 मिलियन से ज्य़ादा सब्सक्राइबर हैं. इंस्टाग्राम पर, उनके 4.7 मिलियन फॉलोअर्स का एक मजबूत फैन बेस है. उत्तर प्रदेश के इटावा से ताल्लुक रखने वाले मृदुल वर्तमान में नोएडा में रहते हैं. स्टारडम की उनकी जर्नी 2019 में शुरू हुई,  जब स्कूल पर बेस्ड एक वीडियो वायरल हुआ और जिसने उनके करियर को पूरी तरह से बदल दिया. तब से, उन्होंने लगातार कॉमेडी से भरपूर कंटेंट बनाया है. रिपब्लिक वर्ल्ड की रिपोर्ट मानें तो उनकी नेटवर्थ 7 करोड़ है.

विवादों का हिस्सा रहे थे मृदुल

कंटेंट क्रिएटर को लग्जरी कारों का काफी शौक है. उनके कलेक्शन में कथित तौर पर लगभग 12 हाई-एंड कारें शामिल हैं, जिनमें ऑडी, मर्सिडीज़ और बीएमडब्ल्यू जैसे ब्रांड शामिल हैं. हर सफलता में उतार-चढ़ाव आते हैं, और यूट्यूबर मृदुल तिवारी को भी एक ऐसा ही झटका लगा. जब नोएडा के सेक्टर 94 में एक चौंकाने वाली घटना हुई, जब एक लाल लेम्बोर्गिनी ने एक निर्माणाधीन इमारत के पास फुटपाथ पर काम कर रहे दो मजदूरों को टक्कर मार दी. गाड़ी मृदुल नहीं चले रहे थे, लेकिन लेम्बोर्गिनी उनके नाम पर ही रजिस्टर्ड था.

यह भी पढ़े़ं- Bigg Boss 19: कौन है भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी, पवन सिंह-खेसारी लाल संग उड़ाया है गर्दा, निरहुआ के भाई संग है अफेयर की चर्चा