EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Border 2 एक्टर सनी देओल ने की इस स्टार किड की जमकर तारीफ, बोले- चक दे फट्टे…



The Ba***ds of Bollywood: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपनी डेब्यू वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड के साथ डिजिटल दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर 2025 को रिलीज होने वाली इस सीरीज का पहला गाना ‘बदली सी हवा’ लॉन्च हो चुका है, जिसे फैंस से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. गाने में एक्टर लक्ष्य अपने डांस मूव्स और शानदार स्क्रीन प्रेजेंस से छा गए हैं. इस गाने को अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है और इसका म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने कंपोज किया है. सोशल मीडिया पर फैंस गाने और इसकी वाइब की खूब तारीफ कर रहे हैं.

इस बीच ‘बॉर्डर 2’ में बहुत जल्द नजर आने वाले स्टार सनी देओल ने सीरीज का ट्रेलर शेयर करते हुए आर्यन खान की जमकर सराहना की. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

सनी देओल ने की तारीफ

सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “प्यारे आर्यन खान, आपका शो शानदार है. आपके पिता को आप पर गर्व होगा. आप सभी को शुभकामनाएं, बेटा चक दे फट्टे.”

क्या है ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’?

बैड्स ऑफ बॉलीवुड में फिल्म इंडस्ट्री की ग्लैमरस लाइफ, गपशप और छुपी हुई कहानियों को मजेदार अंदाज में दिखाया जाएगा. इस सीरीज को आर्यन खान ने खुद लिखा भी है.

स्टारकास्ट और कैमियो

सीरीज में बॉबी देओल, लक्ष्य, सहर बांबा, मोना सिंह, मनोज पाहवा, मनीष चौधरी, राघव जुयाल और गौतमी कपूर नजर आएंगे. बॉबी देओल इसमें एक सुपरस्टार का रोल निभा रहे हैं. वहीं, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और करण जौहर जैसे सितारे कैमियो में दिखाई देंगे.

हाल ही में मुंबई में इसका प्रीव्यू एक ग्रैंड इवेंट में लॉन्च किया गया, जिसे शाहरुख खान ने होस्ट किया. इस दौरान आर्यन खान ने अपनी मां गौरी खान को इस प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस करने के लिए धन्यवाद दिया. इस शो के जरिए आर्यन खान की कथित गर्लफ्रेंड लारिसा बोनेसी भी डेब्यू करने जा रही हैं. मेकर्स का कहना है कि यह सीरीज दर्शकों को एक नया और रोमांचक अनुभव देगी.

यह भी पढ़ें: War 2 vs Coolie Box Office Day 11: ऋतिक रोशन या रजनीकांत? 11वें दिन बॉक्स ऑफिस पर किसका पलड़ा भरी और किसे मिली शिकस्त