Pawan Singh Bollywood Songs: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह सिर्फ भोजपुरी इंडस्ट्री तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि उन्होंने हिंदी सिनेमा यानी बॉलीवुड में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा है. पवन सिंह को उनकी दमदार गायकी और शानदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. उनकी पहचान सिर्फ यूपी-बिहार तक ही नहीं, बल्कि पूरे देश में है. भोजपुरी गानों के अलावा पवन सिंह ने बॉलीवुड फिल्मों में कुछ ऐसे गाने गाए, जो सुपरहिट साबित हुए. यही नहीं, उन्होंने पुराने हिट गानों के रीमेक भी गाए, जो फैंस को काफी पसंद आए. इसी बीच आइए जानते हैं पवन सिंह के उन बड़े हिंदी गानों की लिस्ट, जिनसे उन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी अलग पहचान बनाई.
आई नहीं
साल 2024 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘स्त्री 2’ में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर लीड रोल में थे. इस फिल्म के एंड में एक धमाकेदार गाना ‘आई नहीं’ दिखाया गया था. इस गाने को पवन सिंह और सिमरन चौधरी ने मिलकर गाया था. रिलीज के बाद ये गाना 2024 के सबसे ज्यादा सुने जाने वाले आइटम सॉन्ग्स में शामिल हुआ. इसे सारेगामा म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था और आज भी यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता रहता है.
चुम्मा
पवन सिंह का दूसरा बड़ा हिंदी हिट गाना था ‘चुम्मा’, जो 2024 में आई फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का हिस्सा था. इस फिल्म में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी लीड रोल में थे. गाने को पवन सिंह के साथ रुपाली जग्गा और रुपेश मिश्रा ने गाया था. ‘चुम्मा’ पार्टी और शादी-ब्याह का फेवरेट गाना बन गया. इसे टी-सीरीज ने यूट्यूब पर रिलीज किया और इस पर करोड़ों व्यूज आए.
लुट गए
जुबिन नौटियाल का गाया ओरिजनल गाना ‘लुट गए’ इमरान हाशमी पर फिल्माया गया था और बहुत बड़ा हिट साबित हुआ था. इसके बाद इस गाने का भोजपुरी वर्जन पवन सिंह ने गाया. भोजपुरी दर्शकों के बीच ये गाना तुरंत सुपरहिट हो गया. पवन सिंह का ये वर्जन भी टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था और दर्शकों से भी इसे बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिला था.
तुम्हारे सिवा कुछ ना
साल 2023 में पवन सिंह ने अपना एक हिंदी म्यूजिक एल्बम ‘तुम्हारे सिवा कुछ ना’ रिलीज किया था. इस गाने को पवन सिंह और खुशबू जैन ने मिलकर गाया. गाने में पवन सिंह के साथ स्वाति चौहान नजर आई थी. इसका ओरिजनल गाना 2001 की फिल्म ‘तुम से’ का था, जिसे उदित नारायण और अनुराधा पोडवाल ने गाया था. पवन सिंह का वर्जन भी दर्शकों को खूब पसंद आया.
तुझे ना देखूं तो चैन
पवन सिंह का एक और चर्चित हिंदी गाना है ‘तुझे ना देखूं तो चैन’, जो 2024 में रिलीज हुआ. इसमें पवन सिंह के साथ अकांक्षा पुरी नजर आई. इस गाने को पवन सिंह और मशहूर सिंगर कल्पना पटवारी ने मिलकर गाया था. इसका ओरिजनल गाना 1993 में आई फिल्म ‘रंग’ का है, जिसे कुमार सानू और अलका यागनिक ने अपनी आवाज दी थी. पवन सिंह के नए वर्जन ने पुराने गाने को फिर से हिट बना दिया.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: गणेश चतुर्थी से पहले वायरल हुआ खेसारी लाल का भजन, ‘गणपति बप्पा मोरया’ सुन भक्ति रस में डूबे फैंस
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: सुहागिनों के बीच छाया अनु दुबे का ‘मोरा मांग के सेनुरवा’ गाना, तीज से पहले यूट्यूब पर मचा रहा धमाल