EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

राजन शाही ने अंशुमन के शो छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- कैमियो 2-3 महीने के लिए…


Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में मेकर्स ने हाल ही के दिनों में बड़ा ट्विस्ट लाया. मेकर्स ने अंशुमन के किरदार को खत्म कर दिया. अंशुमन का रोल एक्टर राहुल शर्मा निभा रहे थे. शो में अंशुमन को अभीरा से प्यार हो जाता है और वह उससे शादी करना चाहता है. दोनों कोर्ट मैरिज करने का फैसला करते हैं, लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था. अंशुमन को लगता है कि अभीरा अभी भी अरमान से प्यार करती है और वह ऐसे में उससे शादी से इनकार कर देता है. उसके बाद एक इमोशनल ट्विस्ट आता है, जिसमें अंशुमन की मौत हो जाती है. अब राहुल के जाने पर राजन शाही ने क्या कहा.

राहुल शर्मा के जाने पर राजन शाही ने क्या कहा?

जूम/टेली टॉक इंडिया के साथ एक बातचीत में राजन शाही ने राहुल शर्मा के ये रिश्ता क्या कहलाता है से बाहर होने पर कहा, मैंने राहुल से बात की थी. मैंने उसे पहले ही बता दिया था कि उसका कैमियो 2-3 महीने के लिए होगा. वह बहुत खुश थे. अब वह हमेशा डीकेपी का हिस्सा रहेंगे.” राहुल की एंट्री लीप के बाद हुई थी, जब अभीरा और अरमान सात साल के लिए अलग हो गए थे. अरमान अपनी बेटी मायरा को लेकर दूसरे शहर चला आया था. जिसके बाद अंशुमन की एंट्री हुई और उसने अभीरा को बिजनेस में हेल्प किया था.

गीतांजलि से अरमान ने की शादी?

ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया गया कि गीतांजलि अपनी जिंदगी खत्म करने की कोशिश करती है, लेकिन अरमान आकर उसे बचा लेता है. गीतांजलि उससे कहती है कि मायरा के बिना उसकी जिंदगी कुछ नहीं है. वह अरमान से पूछती है कि वह उसकी लाइफ में मायरा को क्यों लेकर आया. अरमान उसे समझाने की बहुत कोशिश करता है, लेकिन वह नहीं समझती. वह अपने हालत की जिम्मेदार उसे बताती है. अरमान उसे मंदिर लेकर आता है और उससे शादी कर लेता है. उसी वक्त मंदिर में अभीरा भी होती है. वह अरमान और गीतांजलि को शादी करते हुए देखती है.

यह भी पढ़ें- Coolie Vs War 2 Box Office Collection Day 10: रजनीकांत या ऋतिक, किसकी फिल्म बनी बॉक्स ऑफिस की बादशाह? टोटल कलेक्शन जानकर उड़ जाएंगे होश