Coolie Box Office: 14 अगस्त 2025 को बॉक्स ऑफिस पर वॉर 2 और रजनीकांत की कुली आमने-सामने आईं. वॉर 2 ने 52 करोड़ की ओपनिंग की, जबकि कुली ने 65 करोड़ कमाकर बढ़त बना ली. वीकडेज में गिरावट के बावजूद कुली ने वॉर 2 से बेहतर प्रदर्शन किया और अब अहान पांडे की सैयारा के पीछे पहुंच गई है.