Anupama: स्टार प्लस का शो “अनुपमा” टीआरपी चार्ट में टॉप रेटेड शोज में से एक बना हुआ है, जो लगातार अपने हाई-वोल्टेज ड्रामा और भावनात्मक कहानी से दर्शकों को बांधे रखता है. शो को दिलचस्प बनाए रखने के लिए मेकर्स जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न लेकर आते हैं. अब शो में पसंदीदा किरदार की वापसी होने वाली है, जो अनुपमा की मरहम बनेगी और उसके लिए खड़ी रहेगी.
देविका की शो में होगी धांसू एंट्री
इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक देविका का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री जसवीर कौर जल्द ही कहानी में फिर से वापसी करेंगी. देविका को हमेशा अनुपमा की ताकत और उनकी सबसे करीबी दोस्त के रूप में दिखाया गया है. उनकी वापसी चल रही कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट जोड़ेगी.
यहां होगी अनुपमा और देविका की मुलाकात
रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुपमा और देविका कॉफी पर एक मिलेंगे और एक दूसरे संग कई सालों पुरानी चर्चा करेंगे. इस इमोशनल मुलाकात के दौरान, उनका गहरा रिश्ता गहरा हो जाएगा.
अनुपमा के लेटेस्ट ट्रेक में क्या चल रहा है खास
इसी बीच अनुपमा का मौजूदा ट्रैक प्रार्थना और अंश की शादी के जश्न के इर्द-गिर्द घूम रहा है. अनु शाह हाउस में काफी अकेला महसूस करती है और अनुज को यादकर इमोशनल हो जाती है. शुभ मुहूर्त आते ही, विवाह की रस्में शुरू हो जाती हैं. इसी बीच अनुपमा फूल तोड़ने के लिए एक तरफ खड़ी हो जाती है, तभी उसका दुपट्टा गलती से दीयों में चला जाता है और आग लग जाती है. राही आग की लपटे देख लेती है और डर के मारे अपनी मां को बचाने के लिए दौड़ती है और पानी से आग बुझा देती है. बाद में अपनी सच्ची चिंता दिखाते हुए अनुपमा को कसकर गले लगा लेती है.
यह भी पढ़ें- Anupama के अनुज ने Bigg Boss 19 में मारी धमाकेदार एंट्री, इस सॉन्ग पर किया कातिलाना डांस, Video