Bhojpuri Action Movies: भोजपुरी सिनेमा सिर्फ रोमांस और मस्तीभरे गानों के लिए ही नहीं, बल्कि अपने दमदार एक्शन सीन्स और हीरोइक अंदाज के लिए भी जाना जाता है. यहां सुपरस्टार्स ने अपनी फिल्मों में ऐसे-ऐसे स्टंट और एक्शन मोमेंट्स दिए हैं, जिन्हें देखकर दर्शक तालियां बजाने पर मजबूर हो जाते हैं. खासकर गांव की मिट्टी से जुड़े किस्से, जबरदस्त डायलॉग्स और लार्जर दैन लाइफ हीरो की इमेज ने भोजपुरी एक्शन फिल्मों को अलग ही पहचान दिलाई है. इसी बीच आज हम लेकर आए हैं भोजपुरी की उन शानदार एक्शन फिल्मों की लिस्ट, जिनकी कहानी, स्टारकास्ट और एक्शन सीन्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया.
बागी – एक योद्धा (2019)
स्दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, आम्रपाली दुबे और सुशील सिंह अभिनीत इस फिल्म की कहानी बदला और साहस पर बनाई गई है. फिल्म में निरहुआ एक ऐसे नौजवान का किरदार निभा रहे हैं, जो अन्याय और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाता है. जब खलनायक उसके परिवार और गांव पर हमला करता है, तो वह योद्धा बनकर दुश्मनों से लड़ता है. इसमें एक्शन, रोमांस और इमोशन का अच्छा मिश्रण है.
सिपाही (2017)
‘सिपाही’ की कहानी एक ईमानदार जवान की है जो भ्रष्टाचार और अपराधियों से जूझते हुए अपने कर्तव्य को निभाता है. नायक को अपने परिवार और प्रेम के बीच संघर्ष झेलना पड़ता है. यह फिल्म सैनिक की कुर्बानी और देशप्रेम को दर्शाती है, जिसमें दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, आम्रपाली दुबे, अयाज खान जैसे कलाकार शामिल है.
धड़कन (2017)
पवन सिंह, अक्षरा सिंह और अवधेश मिश्रा स्टारर इस फिल्म में एक्शन और रोमांस से भरपूर है. कहानी एक ऐसे युवक की है जिसे सच्चा प्यार तो मिलता है लेकिन हालात उसे दुश्मनों से भिड़ने पर मजबूर कर देते हैं. फिल्म में पारिवारिक ड्रामा और रोमांटिक गाने भी खास हैं.
ट्रक ड्राइवर (2011)
यह फिल्म मजदूर और आम इंसान की कहानी कहती है. एक ट्रक ड्राइवर अपने हक के लिए और परिवार की खुशियों के लिए हर मुश्किल से टकराता है. खलनायकों से लड़ाई, समाज में अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना और प्यार की बलिदान कहानी का अहम हिस्सा है. फिल्म में पवन सिंह, मोनालिसा और राजू सिंह माही जैसे कलाकार है.
प्रतिज्ञा 2 (2014)
पवन सिंह, अक्षरा सिंह और अजय दीक्षित अभिनीत यह फिल्म ‘प्रतिज्ञा’ फिल्म का दूसरा भाग है, जिसमें नायक गांव वालों के हक और न्याय के लिए खड़ा होता है. दुश्मनों के खिलाफ उसने जो कसम खाई है, उसे पूरा करने के लिए वह अपनी जान तक दांव पर लगा देता है. फिल्म में खून-खराबा और जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है.
मेरी जंग मेरा फैसला (2019)
फिल्म की कहानी एक युवक की है जो परिवार की इज्जत और खुद की सच्चाई के लिए लड़ता है. अन्याय के खिलाफ उसकी जंग दर्शकों को काफी इमोशनल कर देती है. एक्शन के साथ-साथ इसमें मेलोड्रामा और पारिवारिक भावनाएं भी दिखाई गई हैं. फिल्म में खेसारी लाल यादव, ऋतु सिंह और संजय पांडेय मुख्य भूमिकाओं में है.
शेर-ए-हिंदुस्तान (2019)
निरहुआ, आम्रपाली दुबे और संजय पांडेय स्टारर यह देशभक्ति से जुड़ी एक्शन फिल्म है. इसमें नायक आतंकवाद और देशद्रोहियों से टकराकर मातृभूमि की रक्षा करता है. कहानी दिखाती है कि किस तरह एक सैनिक अपने परिवार से दूर रहकर भी सिर्फ देश के लिए जीता है.
सत्या (2017)
पवन सिंह की यह फिल्म ‘सत्या’ एक गैंगस्टर ड्रामा है. कहानी एक साधारण युवक की है जो हालातों से मजबूर होकर अपराध की दुनिया में कदम रखता है. लेकिन जब उसे अहसास होता है कि उसकी राह गलत है, तो वह सिस्टम और दुश्मनों से भिड़ जाता है. फिल्म में पवन के साथ अक्षरा सिंह, अंजना सिंह भी नजर आती है.
लोहा पहलवान (2018)
फिल्म में खेसारी लाल यादव पहलवान बने हैं जो गांव की इज्जत और परिवार की सुरक्षा के लिए लड़ाई लड़ते हैं. खलनायक उसकी ताकत और नाम मिटाने की कोशिश करता है, लेकिन वह लोहा बनकर हर साजिश का जवाब देता है. फिल्म का एक्शन और डायलॉग काफी दमदार हैं. खेसारी के अलावा प्रियंका पंडित, ऋतु सिंह भी फिल्म का हिस्सा है.
दबंग सरकार (2018)
खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी और संजय पांडेय की यह फिल्म राजनीति और भ्रष्टाचार पर चोट करती है. कहानी एक ईमानदार नेता की है जो जनता की भलाई के लिए उठता है, लेकिन उसके खिलाफ साजिश रची जाती है. वह न केवल गुंडों से बल्कि राजनीति के गंदे खेल से भी लड़ाई लड़ता है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: आम्रपाली दुबे के तीज स्पेशल गाने ने फैंस को किया इमोशनल, ‘सईया मोर चनवा सूरज’ में पति के लिए प्रेगनेंसी में भी रखा व्रत
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: वजन को लेकर ट्रोल होने पर आम्रपाली डूबे ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘कितने किलो में आप मुझे परफेक्ट…’