EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

इस ओटीटी पर राजकुमार राव की मालिक हुई रिलीज, वीकेंड में देखें धांसू एक्शन ड्रामा


Maalik On OTT: राजकुमार राव की फिल्म “मालिक” 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी. यही वजह है कि ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई और इसने महज 26 करोड़ की कमाई की. अब एक्शन ड्रामा ने ओटीटी पर दस्तक दे दी है. अगर आपने अभी तक फिल्म नहीं देखी है, तो अब एक ट्विस्ट के साथ इसे एंजॉय कर सकते हैं.

इस ओटीटी पर रिलीज हुई राजकुमार राव की मालिक

राजकुमार राव की मालिक अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध हो गई है. दर्शक इसे UHD (अल्ट्रा हाई डेफिनिशन) में किराए पर ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें 349 रुपये देने होंगे. एक्शन ड्रामा को आप वीकेंड के बिंज लिस्ट में ऐड कर सकते हैं.

Maalik on ott: इस ओटीटी पर राजकुमार राव की मालिक हुई रिलीज, वीकेंड में देखें धांसू एक्शन ड्रामा 3

क्या है मालिक की कहानी

1980 के दशक के इलाहाबाद में स्थापित, “मालिक” दीपक नामक एक साधारण किसान परिवार से आए एक युवक की कहानी है, जो आगे चलकर एक शक्तिशाली और खूंखार गैंगस्टर बन जाता है. फिल्म महत्वाकांक्षा, हिंसा, भ्रष्टाचार, विश्वासघात और मलिक की आपराधिक दुनिया और उसके निजी रिश्तों पर सत्ता के प्रभाव जैसे विषयों पर गहराई से प्रकाश डालती है. राजकुमार राव के अलावा मूवी में प्रोसेनजीत चटर्जी, मानुषी छिल्लर, हुमा कुरैशी, अंशुमान पुष्कर और स्वानंद किरकिरे जैसे किरदार भी हैं.

मालिक ने कमाए थे इतने करोड़

पुलकित की ओर से निर्देशित और कुमार तौरानी, जय शेवक्रमणी की ओर से निर्मित, मालिक पुलकित और ज्योत्सना नाथ की ओर से सह-लिखित है. 11 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म का सिनेमाघरों में रन टाइम खत्म हो चुका है. 13 दिनों में इसने भारत में लगभग 25.6 करोड़ रुपये कमाए, जो इसके कथित बजट 54 करोड़ रुपये से काफी कम है

यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 की एंट्री से पहले याद कर लें वो 5 धमाके, जिसने कोर्टरूम को बनाया कॉमेडी का अखाड़ा