EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

वजन को लेकर ट्रोल होने पर आम्रपाली डूबे ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘कितने किलो में आप मुझे परफेक्ट…’


Bhojpuri: हाल ही में पॉपुलर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे और एक्टर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के नए गाने ‘बीड़ी’ ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. इंडस्ट्री में निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी खूब चर्चा में रहती है. इसी बीच आम्रपाली दुबे ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई बातें शेयर की है. साथ ही उन्होंने वजन को लेकर ट्रोल होने पर भी चुप्पी तोड़ी है. आम्रपाली का कहना है कि कभी वो बहुत दुबली-पतली थी, तब भी लोग ताने मारते थे और अब जब वो हेल्दी दिखती हैं, तो लोग उन्हें ट्रोल कर देते हैं.

कमेंट पढ़कर रोना आता था

बता दें, आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे सफल और हाई पेड एक्ट्रेस मानी जाती हैं. उन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर वह मुकाम हासिल किया है जहां तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं होती. लेकिन सफलता के साथ-साथ उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है. स्टार न्यूज यूट्यूब चैनल पर दिए गए इंटरव्यू में आम्रपाली ने कहा कि, “जब मैं इंडस्ट्री में नई-नई आई थी तब बहुत दुबली-पतली थी. उस समय भी लोग बोलते थे कि थोड़ा हेल्दी हो जाओ, अच्छा लगेगा. लेकिन जब मेरा वजन बढ़ गया तो लोग कहने लगे कैसी मोटी हो गई हो. कई बार तो ऐसे कमेंट पढ़कर रोना आ जाता था.”

हेल्दी या पतला होना मेरा डिसीजन है

उन्होंने आगे कहा कि “अगर मैं पतली हूं तो कहते हैं हेल्दी हो जाओ, अगर मोटी हूं तो कहते हैं पतली हो जाओ. तो अब मैं उन सब से पूछना चाहूंगी कि मुझे एक्जैक्ट एक नंबर बताइए कि कितने किलो वजन में आप मुझे परफेक्ट मानेंगे.” आम्रपाली ने हंसते हुए कहा कि अगर लोग 20-22 किलो लिख देंगे तो तो मैं तो मर ही जाऊंगी. उनका का मानना है कि हेल्दी होना या पतला होना इंसान की अपनी पसंद है और सबसे जरूरी है कि इंसान खुद से खुश रहे. अब उन्हें इन बातों से फर्क नहीं पड़ता और वो अपनी फिटनेस को लेकर खुद ही डिसीजन लेती हैं.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: यूट्यूब पर छाया अंकुश राजा का नया रोमांटिक गाना, ‘सब कईल त बियाह कर’ में अपर्णा मलिक संग जोड़ी ने लगाया तड़का

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: अरविंद अकेला कल्लू के नए गाने ने इंटरनेट पर मचाया बवाल, ‘काजरा कमर में’ अनीषा पांडे संग दिखा धमाकेदार अंदाज