War 2 Box Office Collection Day 9: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 ने आखिरकार सात दिनों में दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. ऋतिक की फिल्म ने कम समय में इतनी बड़ी कमाई. रजनीकांत, नागार्जुन, श्रुति हासन की कुली से क्लैश होने के बाद भी मूवी ने धुआंधार कमाई की. हालांकि कुली, वॉर 2 से आगे चल रही है. चलिए 9वें दिन के कलेक्शन के बारे में आपको बताते हैं.
वॉर 2 का 9वें दिन का कलेक्शन
अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित वॉर 2 ने 9वें दिन बेहद कम कमाई की. sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, 9वें दिन मूवी ने अभी तक महज 0.51 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. नेट कलेक्शन मूवी ने 204.47 करोड़ का कर लिया है, जबकि 9 दिन में कुली ने 230 करोड़ का कलेक्शन किया है. वॉर 2 ने सनी देओल की जाट, अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2, हाउसफुल 5, रेड 2 जैसे मूवीज के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया.
वॉर 2 ने अबतक कितने करोड़ की कमाई की
- War 2 Box Office Collection Day 1- 52 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 2- 57.35 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 3- 33.25 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 4- 31.3 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 5- 8.4 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 6- 9 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 7- 5.59 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 8: 4.71 करोड़
- War 2 Box Office Collection Day 9: 0.51 करोड़ (Early Reports)
वॉर 2 की कुल कमाई- 204.47 करोड़
वॉर 2 में जूनियर एनटीआर- ऋतिक रोशन
वार 2 में ऋतिक रोशन कबीर और जूनियर एनटीआर ने विक्रम का किरदार निभाया हैं. मूवी में कियारा आडवाणी ने भी अहम किरदार निभाया हैं. एनटीआर ने इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा है. फैंस को ऋतिक और एनटीआर के बीच क्लैश पसंद आया है.
यह भी पढ़ें– War 2 Worldwide Collection: ‘वॉर 2’ का बॉक्स ऑफिस धमाका, कमाई 300 करोड़ के पार, असली आंकड़े कर देंगे शॉक