EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रजनीकांत की कुली का पहला रिव्यू आया सामने, टिकट खरीदने से पहले जरूर पढ़ें, हिट या फ्लॉप


Coolie First Review: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत इन-दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कुली को लेकर ट्रेंड में बने हुए हैं. एक्टर की मोस्ट अवेटेड एक्शन ड्रामा 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसी बीच अभिनेता और तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने लोकेश कनगराज की ‘कुली’ की स्पेशल स्क्रीनिंग देखी. जिसके बाद उनका अपना रिव्यू शेयर किया.

रजनीकांत को इंडस्ट्री में 50 साल पूरे होने पर स्टालिन ने दी बधाई

उदयनिधि स्टालिन ने कुली का रिव्यू शेयर करते हुए इसे ‘मास एंटरटेनर’ बताया. उन्होंने रजनीकांत को सिनेमा में 50 साल पूरे करने पर बधाई भी दी. उन्होंने लिखा, “मुझे हमारे सुपरस्टार @rajinikanth सर को फिल्म इंडस्ट्री में 50 शानदार साल पूरे करने पर बधाई देते हुए बेहद खुशी हो रही है.”

उदयनिधि स्टालिन ने कुली का फर्स्ट रिव्यू किया शेयर

उन्होंने कुली की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें यकीन है कि यह फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करेगी. उन्होंने लिखा, “मोस्ट अवेटेड फिल्म #कुली की एक झलक पाने का मौका मिला. मैंने इस दमदार और मनोरंजक फिल्म का भरपूर आनंद लिया और मुझे यकीन है कि यह दुनिया भर के दर्शकों का दिल जीत लेगी.”

स्टालिन ने पूरी टीम को दी बधाई

स्टालिन ने पूरी टीम को बधाई और सफलता की कामना करते हुए अंत में लिखा, “@rajinikanth सर, @sunpictures, #Sathyaraj सर, @Dir_Lokesh, #AamirKhan सर, @iamnagarjuna सर, @nimmaupendra सर, @anirudhofficial, #SoubinShahir, @shrutihaasan और इस फिल्म के पीछे की पूरी टीम को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं.”

लोकेश ने स्टालिन को कहा थैंक्यू

लोकेश ने अपने एक्स पर स्टालिन के रिव्यू को री पोस्ट किया और लिखा, “आपके दयालु शब्दों के लिए बहुत आभारी हूं, @उधयस्टालिन सर… यह जानकर खुशी हुई कि आपको फिल्म पसंद आई सर, इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.” कुली में रजनीकांत, नागार्जुन, सत्यराज, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, श्रुति हासन और आमिर खान मुख्य भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़ें- Jaya Bachchan ने सेल्फी ले रहे शख्स को मारा धक्का, कंगना रनौत ने उठाए सवाल, बोली- उनके नखरे को सिर्फ…