Coolie Preview: साल 2025 की 14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर एक जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी. एक तरफ जहां ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की एक्शन पैक्ड फिल्म ‘वॉर 2’ रिलीज हो रही है, वहीं दूसरी तरफ साउथ के थलाइवा रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कुली’ सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है. दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, लेकिन ‘कुली’ इस रेस में फिलहाल आगे चल रही है. ऐसे में अगर आप इस फलम को देखने की सोच रहे हैं, तो आइए डिटेल में सबकुछ बताते हैं.
कुली की दमदार स्टारकास्ट और बजट (Coolie Budget and Star Cast)
कुली में रजनीकांत के साथ नागार्जुन और श्रुति हसन जैसे पावरहाउस एक्टर्स नजर आएंगे. वहीं, कैमियो में आमिर खान भी शामिल हैं. फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं लोकेश कनगराज, जो पहले ही ‘कैथी’ और ‘विक्रम’ जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट करीब ₹350 करोड़ है, जो इसे साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बनाता है.
एडवांस बुकिंग में ‘कुली’ की धूम (Coolie Advance Booking Collection)
फिल्म की एडवांस बुकिंग बीते दिन से शुरू हो चुकी है.Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार सुबह तक फिल्म के लिए 11205 शोज में कुल 1399977 टिकट्स बिक चुके हैं, जिससे अब तक की एडवांस ग्रॉस कमाई 30.21 करोड़ तक पहुंच गई है. अगर ब्लॉक सीट्स को जोड़ें, तो यह आंकड़ा 39.57 करोड़ के करीब पहुंच चुका है. हालांकि, यह आंकड़े अभी फाइनल नहीं हैं और इन नंबरों में पूरे दिन में और इजाफा होने की पूरी संभावना है.
बता दें कि टिकट सबसे ज्यादा तमिल नाडु, कर्नाटक, केरला, आंध्र प्रदेश जैसे दक्षिण राज्यों में बिक रहे हैं.
कुली vs वॉर 2: कौन मारेगा बाजी?
वॉर 2 जहां अपनी एक्शन सीरीज की विरासत और ऋतिक-एनटीआर की जोड़ी पर टिकी है, वहीं ‘कुली’ को रजनीकांत की स्टार पावर और लोकेश कनगराज की डायरेक्शन का सपोर्ट मिला है.
अब देखना दिलचस्प होगा कि यह भिड़ंत किस फिल्म को बॉक्स ऑफिस का किंग बनाएगी.
यह भी पढ़े: Coolie Box Office Collection Day 1: रजनीकांत की ‘कुली’ पहले दिन ब्लॉकबस्टर या फ्लॉप? वर्ल्डवाइड कमाई 150 करोड़ के पार