War 2 vs Coolie: बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के बीच साल का सबसे बड़ा बॉक्स ऑफिस क्लैश कल यानी 14 अगस्त 2025 होने जा रहा है. एक तरफ ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की ‘वॉर 2, तो दूसरी तरफ सुपरस्टार रजनीकांत की ‘कुली’, जो दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींचने के लिए तैयार है. अब क्लैश से ठीक पहले, ऋतिक रोशन ने एक्स (Twitter) पर रजनीकांत को एक इमोशनल पोस्ट के जरिए बधाई दी. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ लिखा है.
ऋतिक रोशन का ‘कुली’ रजनीकांत के लिए नोट
Took my first steps as an actor at your side. You were one of my first teachers, @rajinikanth sir, and continue to be an inspiration and a standard. Congratulations on completing 50 years of on-screen magic!
— Hrithik Roshan (@iHrithik) August 13, 2025
ऋतिक रोशन ने रजनीकांत को बड़े पर्दे पर 50 साल पुरे करने को लेकर बधाई देते हुए लिखा, “एक अभिनेता के रूप में मैंने आपके साथ अपने पहले कदम रखे. रजनीकांत सर, आप मेरे पहले शिक्षकों में से एक थे, और आज भी एक प्रेरणा और आदर्श बने हुए हैं. पर्दे पर जादू के 50 साल पूरे करने पर बधाई!”
बता दें कि छोटे पर ऋतिक ने 1986 में आई हिंदी फिल्म ‘भगवान दादा’ में रजनीकांत के साथ काम किया था.
कुली की एडवांस बुकिंग का धमाल
- रिलीज से पहले 9.1 लाख टिकट बिक चुके
- एडवांस बुकिंग से 19.6 करोड़ – 26.2 करोड़ (ब्लॉक सीट सहित)
रजनीकांत के अलावा इस फिल्म में श्रुति हासन, सत्यराज, नागार्जुन अक्किनेनी, आमिर खान (कैमियो) जैसे कलाकार भी शामिल हैं. इसका निर्देशन लोकेश कनगराज कर रहे हैं.
वॉर 2 की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट
- वॉर 2 के 67,000 टिकट्स बिके (हिंदी, तमिल, तेलुगु)
- एडवांस कमाई 2.4 करोड़ (ब्लॉक सीट सहित 6.12 करोड़)
फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर भी हैं. वहीं, डायरेक्टर अयान मुखर्जी हैं.
यह भी पढ़े: Coolie में महज मिनटों के कैमियो के लिए आमिर खान ने वसूले 20 करोड़? यहां जानें सच्चाई