EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Coolie में महज मिनटों के कैमियो के लिए आमिर खान ने वसूले 20 करोड़? यहां जानें सच्चाई


Coolie: ‘कूली’ अब सिर्फ एक दिन बाद 14 अगस्त को सिनेमाघरों में कब्जा जमाने आ रही है. रजनीकांत के फैंस काफी समय से थलाइवर के नए अवतार का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन इस बार सिर्फ रजनीकांत ही नहीं, आमिर खान का माफिया डॉन ‘दाहा’ के रूप में कैमियो भी सुर्खियों में है. उनका इंटेंस लुक पहले ही चर्चा बटोर रहा है.

अब हाल ही में फिल्म के रिलीज से पहले आमिर खान की फीस को लेकर चर्चा तेज है. हाल ही में ऐसी रिपोर्ट आई थी कि आमिर को महज कुछ मिनटों के लिए 20 करोड़ रुपये मिले हैं. अब इसमें कितनी सच्चाई है, आइए बताते हैं.

कुली के लिए आमिर खान ने वसूले कितने करोड़?

इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान के करीबी सूत्रों ने फीस वाली खबर को खारिज करते हुए बताया कि आमिर ने ‘कूली’ टीम के प्रति प्यार और सम्मान के चलते यह रोल किया और एक भी रुपया नहीं लिया.

कूली स्टार कास्ट फीस

डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रजनीकांत को ‘कूली’ के लिए 200 करोड़ रुपये फीस मिली है, जबकि पहले यह 150 करोड़ था. फिल्म की अग्रिम बुकिंग की सफलता के बाद यह आंकड़ा बढ़ाया गया. अन्य कास्ट में नागार्जुन अक्किनेनी को 10 करोड़, श्रुति हासन को 4 करोड़, सत्यराज और उपेंद्र को 5-5 करोड़, निर्देशक लोकेश कनगराज को 50 करोड़ और संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर को 15 करोड़ रुपये दिया गया है.

कुली की एडवांस बुकिंग में धूम

फिल्म की एडवांस बुकिंग न केवल तमिलनाडु बल्कि देश और विदेश में भी धमाल मचा रही है. ट्रेड एनालिस्ट का अनुमान है कि ‘कूली’ पहले दिन वर्ल्डवाइड 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर सकती है और यह ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ से काफी आगे निकल सकती है.

यह भी पढ़े: Coolie vs War 2 Box Office: रजनीकांत की ‘कुली’ ने ऋतिक की ‘वॉर 2’ को रिलीज से पहले दी पटखनी, ट्रेड एक्सपर्ट्स ने खोली पोल