ऋतिक-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ ओपनिंग में फुस्स या ब्लॉकबस्टर? एडवांस बुकिंग में छापे करोड़ों Entertainment By Special Correspondent On Aug 13, 2025 Share War 2 Advance Booking Day 1: वॉर 2 ने महंगे टिकटों के बावजूद 3.23 लाख टिकट बेचकर 17.44 करोड़ रुपये की प्री-सेल कर ली है. ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म एडवांस बुकिंग में भले ‘कूली’ से पीछे है लेकिन नंबर्स मजबूत हैं. Share