Coolie vs War 2 Box Office: रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ दोनों ही 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं. दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. कुछ दिनों पहले इनकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. ऐसे में आइए ट्रेड एक्सपर्ट्स से जानते हैं किस फिल्म ने कितनी कमाई की और कौन बॉक्स ऑफिस रेस में सबसे आगे है.
एडवांस बुकिंग में कौन आगे?
इंडिया टुडे से खास बातचीत में, ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला के अनुसार, बीते दिन तक कुली ने दुनियाभर में प्री-सेल्स से 75 करोड़ रुपये कमा लिए थे और अब यह आंकड़ा 80 करोड़ रुपये पार कर चुका है. वहीं, वॉर 2 की कमाई 10-15 करोड़ रुपये रही. भारत में ‘वॉर 2’ की शुरुआत धीमी रही है, लेकिन उत्तरी अमेरिका से अच्छी बुकिंग आ रही है.
कुली वर्सेज वॉर 2: किसने बेचे कितने टिकट्स?
रजनीकांत स्टारर कुली के पहले दिन 9.1 लाख टिकट बिके थे, जिसके बाद फिल्म की रिलीज से पहले कमाई 19.6 करोड़ से 26.2 करोड़ रुपये (ब्लॉक सीट सहित) तक हुई थी. फिल्म में रजनीकांत के अलावा श्रुति हासन, सत्यराज, नागार्जुन अक्किनेनी और आमिर खान भी शामिल हैं. फिल्म के निर्देशन की कमान
लोकेश कनगराज संभाल रहे हैं.
वहीं, ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की स्पाई-एक्शन थ्रिलर ‘वॉर 2’ ने एडवांस बुकिंग में 67,000 टिकट बेचे (हिंदी, तमिल, तेलुगु), जिसके बाद इसकी पहले दिन की कमाई 2.4 करोड़ रुपये (ब्लॉक सीट सहित 6.12 करोड़ रुपये) हुई. अयान मुखर्जी की निर्देशित इस फिल्म से साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे है, जो कि फिल्म में ऋतिक के साथ जबरदस्त भिड़ते नजर आएंगे.
फिलहाल, प्री-बुकिंग के मामले में ‘कुली’ ने ‘वॉर 2’ को पीछे छोड़ दिया है.
यह भी पढ़े: War 2 Review Hit Or Flop: ऋतिक रोशन की वॉर 2 का फर्स्ट रिव्यू आउट, ब्लॉकबस्टर हुई या फ्लॉप, मिले इतने स्टार्स