मुकेश खन्ना ने राम की भूमिका में रणबीर कपूर और 1000 करोड़ के बजट पर जताया संदेह, बोले- 14 साल का वनवास…
Ramayana: महाभारत में भीष्म पितामह की अपनी प्रतिष्ठित भूमिका के लिए मशहूर मुकेश खन्ना ने हाल ही में नितेश तिवारी की ओर से निर्देशित रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म रामायण पर बात की है. उन्होंने रणबीर कपूर की कास्टिंग और फिल्म के भारी भरकम बजट पर बात की. आइये जानते हैं उन्होंने क्या कहा.
रामायण में रणबीर कपूर की कास्टिंग पर क्या बोले मुकेश खन्ना
गलाटा इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में, मुकेश खन्ना ने मर्यादा पुरुषोत्तम राम की भूमिका निभाने में रणबीर कपूर की क्षमता पर संदेह जताते हुए कहा, “रणबीर एक अच्छे अभिनेता हैं, लेकिन अपनी पिछली भूमिकाओं से उनमें एक एनिमल की छवि बनी हुई है. मुझे उनके राम की भूमिका निभाने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन अगर आप राम को एक योद्धा के रूप में चित्रित करेंगे, तो दर्शक इसे स्वीकार नहीं करेंगे. राम ने विनम्रतापूर्वक अपना 14 साल का वनवास स्वीकार किया, शबरी के बेर खाए और धनुष-बाण से युद्ध नहीं किया.”
रामायण 1000 करोड़ रुपये के बजट पर नहीं बन सकती
मुकेश खन्ना ने फिल्म के निर्माण पर भी बात की. उन्होंने कहा, “रामायण से बड़ा कोई विषय नहीं हो सकता, लेकिन मैंने देखा है कि ‘आदिपुरुष’ का निर्माण कितना खराब तरीके से किया गया था. अगर यही रवैया अपनाया गया, तो आज के हिंदू आपको माफ नहीं करेंगे. रामायण 1,000 करोड़ के बजट से नहीं बन सकती. इसके लिए सार की आवश्यकता होती है. ठीक उसी तरह जैसे ‘शक्तिमान’ सितारों से नहीं, बल्कि विषय-वस्तु से बनता है.” रणबीर कपूर के अलावा, फिल्म ‘रामायण’ में सनी देओल, साई पल्लवी और यश जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें- Kanguva: बॉबी देओल ने कंगुवा के फ्लॉप होने पर सालों बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- शूटिंग के दौरान बस…
यह भी पढ़ें- Jaat TV Premiere Date: टीवी पर देखें सनी देओल की जाट, स्वतंत्रता दिवस की छुट्टियों में लें मजा