EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

इस दिन ओटीटी पर दस्तक देगी सैयारा, नोट कर लें डेट, घर बैठे देख सकेंगे ब्लॉकबस्टर


Saiyaara OTT Release Date: अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर “सैयारा” ब्लॉकबस्टर हिट निकली. फिल्म को दर्शकों से गजब का रिस्पांस मिला. यही वजह है कि इसने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. मोहित सूरी की ओर से निर्देशित, यह फिल्म विक्की कौशल की ऐतिहासिक ड्रामा “छावा” के बाद 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. सिनेमाघरों में सफल प्रदर्शन के बाद, अब सबकी निगाहें वाईआरएफ की ओर से निर्मित “सैयारा” के ओटीटी रिलीज पर टिकी हैं. इसकी डिटेल्स भी सामने आ गई है.

इस दिन से शुरू होगी सैयारा की ओटीटी स्ट्रीमिंग

मोहित सूरी की ओर से निर्देशित, सैयारा का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर 12 सितंबर, 2025 से शुरू होगी. दरअसल वाईआरएफ की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी ने ओटीटी डिटेल्स शेयर की. उन्होंने हाल ही में एक पोस्ट रीशेयर किया, जिसमें अहान पांडे और अनीत पड्डा अभिनीत इस फिल्म का एक पोस्टर है. पोस्ट में लिखा है, “12 सितंबर से स्ट्रीमिंग, नेटफ्लिक्स.” हालांकि मेकर्स ने अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है.

Saiyaara Ott
Saiyaara ott release date: इस दिन ओटीटी पर दस्तक देगी सैयारा, नोट कर लें डेट, घर बैठे देख सकेंगे ब्लॉकबस्टर 3

सैयारा के बारे में

सैयारा 18 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह फिल्म कृष कपूर नाम के एक शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे वाणी कपूर से प्यार हो जाता है. उनकी प्रेम कहानी किसी रोलरकोस्टर की सवारी से कम नहीं है, क्योंकि वे कई उतार-चढ़ाव से गुजरते हैं. इस प्रेम कहानी ने कई दिलों को छुआ और सेलेब्स से लेकर क्रिटिक्स तक ने इसकी जमकर तारीफ की. मूवी ने पहले 25 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 319 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.

यह भी पढ़ें- Coolie Vs War 2 Box Office: ‘कुली’ का धमाका, ‘वॉर 2’ से 5 गुना ज्यादा टिकटों की बिक्री, रजनीकांत ने किया ऋतिक को चारों खाने चित

यह भी पढ़ें- Kanguva: बॉबी देओल ने कंगुवा के फ्लॉप होने पर सालों बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- शूटिंग के दौरान बस…